नर्मदा नदी पर गुजरात में बने सरदार सरोवर बांध से मध्य प्रदेश में विस्थापित हुए लोगों की विभिन्न मांगों को लेकर नर्मदा बचाओ आंदोलन की नेता मेधा पाटकर प्रभावित लोगों के साथ भोपाल में शनिवार से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठी हैं. धरने के दूसरे दिन रविवार शाम को मेधा ने बताया, 'हम चाहते हैं कि सरदार सरोवर बांध से मध्य प्रदेश में प्रभावित हुए लोगों को मध्य प्रदेश सरकार तुरंत नियम के अनुसार पुनर्वास करे.'
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र में सरकार गठन पर सोनिया गांधी दुविधा में, आज शरद पवार संग बैठक कर खोलेंगी पत्ते
उन्होंने कहा कि इस बांध के प्रभावित लोग बहुत ही दयनीय जिंदगी रहे हैं. हम तब तक अपना धरना जारी रखेंगे, जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं हो जाती. मेधा ने बताया कि सरदार सरोवर बांध में इस मानसून में पानी भरने से मध्य प्रदेश के हजारों परिवार बेघर हो गये हैं. खुले में धरने पर बैठे प्रदर्शनकारियों ने मोटे-मोटे कंबलों के सहारे शनिवार रात गुजारी.