मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बालाघाट (Balaghat) जिले में नक्सलियों (Naxalites) ने सड़क निर्माण कार्य में लगे तीन वाहनों को आग के हवाले कर दिया. इस वारदात में 10 से 12 नक्सलियों के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार, लांजी थाना क्षेत्र में देबरवेली-मलकुआं के बीच सड़क निर्माण कार्य चल रहा है और यह निर्माण कार्य रायपुर के ठेकेदार द्वारा कराया जा रहा है.
यह भी पढ़ें :6 साल की मासूम को जिंदा जलाने की कोशिश, आरोपी पिता अरेस्ट
रविवार (Sunday) की सुबह नक्सलियों (Naxalites) ने एक ट्रक और दो ट्रैक्टरों में आग लगा दी. नक्सलियों ने ठेका कंपनी के कर्मचारी को धमकाया भी. बालाघाट के पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने मीडिया को बताया कि इस वारदात में नक्सलियों के शामिल होने का शक है, उनकी तलाश के लिए पुलिस सचिर्ंग में लगी हुई है.
यह भी पढ़ें : यमुना एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा, सेना के 2 जवानों की दर्दनाक मौत
बताया गया है कि इस घटना को अंजाम देने वाले नक्सलियों की संख्या 10 से 12 थी, जो हथियारों से लैस थे. बालाघाट के अन्य थानों और चौकियों को अलर्ट कर दिया गया है.
Source : IANS