मध्‍य प्रदेश में रेलवे ट्रैक पर गश्‍त कर RPF जवानों पर हमला, AK-47 लूट ले गए बदमाश

मध्‍य प्रदेश के उज्जैन में रेलवे ट्रैक पर गश्‍त कर RPF के दो जवानों को पीटकर बदमाश उनकी AK-47 रायफल लूट ले गए. बड़नगर के सुन्दरबाग रेलवे ट्रैक के पास दोनों जवान गश्‍त कर रहे थे इतने में कई बदमाश आए और जवानों पर हमला कर दिया. बुरी तरह से घायल जवानों को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
मध्‍य प्रदेश में रेलवे ट्रैक पर गश्‍त कर RPF जवानों पर हमला, AK-47 लूट ले गए बदमाश

बदमाशों के हमले में घायल जवान

Advertisment

मध्‍य प्रदेश के उज्जैन में रेलवे ट्रैक पर गश्‍त कर RPF के दो जवानों को पीटकर बदमाश उनकी AK-47 रायफल लूट ले गए. बड़नगर के सुन्दरबाग रेलवे ट्रैक के पास दोनों जवान गश्‍त कर रहे थे इतने में कई बदमाश आए और जवानों पर हमला कर दिया. बुरी तरह से घायल जवानों को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस अधीक्षक अतुलकर ने आईएएनएस को पुष्टि कर बताया कि बदमाशों के हमले में आरपीएफ के दो जवान घायल हुए हैं और उनसे एके 47 की एक राइफल छीन ले गए हैं.

यह भी पढ़ेंः जानिये चुनाव नतीजों के कितने करीब थे 2013 के Exit Poll

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बड़नगर थाना क्षेत्र के सुंदरबाद क्षेत्र में रेलवे लाइन की निगरानी में लगे आरपीएफ गश्ती दल के जवानों पर बुधवार की देर रात को बदमाशों ने हमला कर दिया. हमले में दो जवान घायल हो हुए हैं. बदमाश एक जवान से एके 47 भी छीन ले गए. बदमाशों की संख्या 10 बताई जा रही है. इस वारदात के बाद पुलिस दल बदमाशों की तलाश में लग गए हैं. पुलिस महानिरीक्षक राकेश गुप्ता और पुलिस अधीक्षक सचिन अतुलकर भी मौके पर पहुंच गए हैं.

अन्‍य खबरें ....

बिहार से छत्तीसगढ़ आ रहा 10 लाख रुपये का धान जब्त, तीन ट्रक पकड़े 

छत्तीसगढ़ में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी प्रारंभ होते ही सरहदी क्षेत्रों से धान का अवैध परिवहन जोरों पर है. कलेक्टर के निर्देश पर सरहदी क्षेत्रों में सघन जांच प्रशासन की ओर से की जा रही है, और इस क्रम में बिहार से लाया जा रहा 10 लाख रुपये मूल्य का धान जब्त कर लिया गया है. तहसीलदार मायानंद चंद्रा ने कहा कि तीन ट्रकों में लगभग 10 लाख रुपये मूल्य का धान छत्तीसगढ़ लाया जा रहा था, जिसे कागजात नहीं होने पर जब्त किया गया है.

यह भी पढ़ेंः Madhya Pradesh Election: 4-6 के चक्कर में फंसी शिवराज सिंह चौहान की कुर्सी, बचेगी या जाएगी ?

चंद्रा के अनुसार, प्रशासनिक टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि धान की बड़ी खेप छत्तीसगढ़ में लाई जा रही है. राज्य की सीमा पर उत्तर प्रदेश से आ रहे वाहनों की सघन जांच की गई. इस दौरान तीन ट्रक पकड़े गए. ट्रकों में लदा धान बक्सर बिहार से रायपुर लाया जा रहा था, जिसका वैध दस्तावेज नहीं था.

यह भी पढ़ेंः Exit Poll: 7 दिसंबर को News Nation पर विधानसभा चुनावों का लाइव एग्जिट पोल

उन्होंने कहा कि प्रशासनिक अमले ने ट्रक क्रमांक यूपी 50 सीटी.1551ए यूपी 65 एफ टी-7593 व सीजी 07-5989 से लगभग 10 लाख रुपये मूल्य का धान जब्त कर वाहनों को बसंतपुर थाने में जमा करा दिया है. आगे की कार्रवाई के लिए प्रकरण बनाकर जिला कलेक्टर को भेजा जा रहा है.

अन्‍य खबरें ....

Source : News Nation Bureau

BJP congress madhya-pradesh chhattisgarh Crime Murder MP Brief news new in brief 6 December 2018
Advertisment
Advertisment
Advertisment