मतदान के तीन दिन बाद भी पहुंच रहीं EVM, कांग्रेसियों ने जताई गड़बड़ी की आशंका

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के मतदान को कई दिन गुजर बाद भी ग्रामीण क्षेत्रों से EVM के आने का सिलसिला थमा नहीं है.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
मतदान के तीन दिन बाद भी पहुंच रहीं EVM, कांग्रेसियों ने जताई गड़बड़ी की आशंका

प्रतिकात्‍मक चित्र

Advertisment

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के मतदान को कई दिन गुजर बाद भी ग्रामीण क्षेत्रों से EVM के आने का सिलसिला थमा नहीं है. शनिवार को कोतमा विधानसभा क्षेत्र की ईवीएम एक बस से अनूपपुर मुख्यालय लाई गई. प्रशासन इसे रिजर्व मशीन बता रहा है. कांग्रेस के नेताओं ने शनिवार को मशीनें पहुंचने पर गड़बड़ी की आशंका जताई. साथ ही उनकी जांच की मांग की. बाद में इन मशीनों को कलेक्ट्रेट में रखा गया, जबकि इन मशीनों को स्ट्रांगरूम में रखने की व्यवस्था बनी थी.

जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनुग्रहा कार्तिकेयन ने आईएएनएस को बताया कि ये सभी मशीनें रिजर्व हैं, जो सभी प्रत्याशियों की मौजूदगी में नगर पालिका की बस से कोतमा से अनूपपुर लाई गई है. इन मशीनों को कलेक्ट्रेट में रखा गया है.कांग्रेस के नेताओं में फुंदेलाल, सुनील सर्राफ सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता स्ट्रॉगरूम के बाहर डेरा डाले हुए हैं.

Source : News Nation Bureau

BJP congress EVM news in brief Assembly election 2018
Advertisment
Advertisment
Advertisment