मध्य प्रदेश के निवाड़ी में रविवार देर रात एक भीषण हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई. झांसी बाईपास के पास एक मिनी ट्रक और टैक्टर-ट्राली में भिड़ंत हो गई. हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 11 लोग घायल हो गए। घायलों को झांसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.
बताया जा रहा है कि सभी मृतक मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले के रहने वाले थे. ये सभी श्रद्धालु ट्रैक्टर-ट्रॉली से दतिया जिले में स्थित रतनगढ़ माता के दर्शन करने जा रहे थे, तभी भगवंतपुरा के पास रात करीब 3:30 बजे सामने से तेज रफ्तार आ रहे मिनी ट्रक और ट्रैक्टर की आमने सामने टक्कर हो गई, जिसमें 5 लोगो की मौत और 11लोग घायल हो गए
अन्य खबरें....
आज छत्तीसगढ़ से 220 तीर्थयात्रियों का जत्था जाएगा पाकिस्तान
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की प्रतिष्ठित संस्था शदाणी दरबार की ओर से 220 तीर्थयात्रियों का जत्था तीर्थयात्रा पर पाकिस्तान जाएगा. यह जत्था रायपुर से 3 दिसंबर यानी आज रवाना होगा. ये तीर्थयात्री गोंडवाना एक्सप्रेस से दिल्ली होते हुए अमृतसर होकर 5 दिसंबर को सीमा पार करेंगे.
संस्था के सचिव सत्यव्रत्त शदाणी ने बताया कि यह यात्रा संत शदाणी नगर बोरियाकला स्थित पूज्य शदाणी दरबार तीर्थ के माध्यम से भारत-पाकिस्तान के बीच हुई प्रोटोकॉल एग्रीमेंट के तहत हर साल होती है. इस साल हिंदू मंदिरों के दर्शन के लिए संतुष्टि लाल जीवदानी के नेतृत्व में कुल 220 तीर्थ यात्रियों का जत्था रायपुर से रवाना होगा.
अन्य खबरें....
Source : News Nation Bureau