सर्राफा व्यापारी को आचार संहिता का डर दिखाकर पुलिस ने 10 लाख ऐंठ लिए. व्यापारी ने जब इसकी शिकायत एसपी से तो पनिहार थाने के सब इंस्पेक्टर कृपा शंकर अवस्थी , एएसआई ब्रह्मेश्वर और आरक्षक भारत सिंह को सस्पेंड कर दिया गया. हाइवे पर चेकिंग के दौरान व्यापारी की कार में मिले थे 10 लाख रुपए.
कारों से कैश बरामदगी का सिलसिला जारी, भोपाल में 9 लाख बरामद
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर साथ ही आगामी त्योहारों को देखते हुए भोपाल पुलिस के द्वारा अधिकतर थाना क्षेत्रों के अलावा सीमा वाले थानों पर विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान का उद्देश्य वाहन से शराब पैसे और हथियारों की तस्करी करने वालों को रंगे हाथों पकड़ना है. बुधवार शाम खजूरी पुलिस ने खजूरी टॉल नाके के चुनाव की चेकिंग में कुल 9 लाख रुपये बरामद किये. पुलिस ने एक कार से सात लाख एवं एक अन्य कार से दो लाख बरामद किए.
भोपाल -इंदौर हाईवे पर स्थित फंदा टोल नाके पर पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो अलग-अलग कारों से लाखों रुपए की नकदी बरामद की. तहसीलदार मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि खजुरी पुलिस ने बाबू भाई मिस्त्री निवासी सीहोर की स्विफ़्ट कार से 1 लाख 97 हजार 2 सो साठ रुपए की नगदी बरामद की है. बाबू भाई कृषि उपकरण से संबंधित व्यवसाय करते हैं.वहीं चेकिंग के दौरान कोह फिजा निवासी पियूष की कार से 7 लाख 27 हजार 4 सो हुए जब्त किये हैं . पीयूष ज्योतिषी अंडे का व्यवसाय करते हैं.
Source : News Nation Bureau