छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार और साहित्यकार पंडित श्यामलाल चतुर्वेदी का आज सुबह निधन हो गया. मुख्यमंत्री डॉ .रमन सिंह ने उनके निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है . पद्मश्री सम्मानित पंडित श्यामलाल श्यामलाल चतुर्वेदी छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग के प्रथम अध्यक्ष थे . उनका निधन शुक्रवार सवेरे अपने गृहनगर बिलासपुर के एक प्राइवेट अस्पताल में हुआ . मुख्यमंत्री डॉ. सिंह ने रायपुर में जारी शोक संदेश में कहा कि पंडित श्यामलाल चतुर्वेदी के निधन से छग में साहित्य और पत्रकारिता के एक सुनहरे युग का अंत हो गया .
मुख्यमंत्री ने उनके शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की है और दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है . ज्ञातव्य है कि पंडित श्यामलाल चतुर्वेदी को राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने इस वर्ष 3 अप्रैल को राष्ट्रपति भवन नईदिल्ली में आयोजित समारोह में पद्मश्री अलंकरण से सम्मानित किया था .
Source : News Nation Bureau