घर वालों की मर्जी के खिलाफ जाकर आठ साल पहले अपनी एक अलग दुनिया बनाई लेकिन नशे की लत ने उसे हैवान बना दिया. अपनी प्रेमिका पत्नी की जान लेते समय उसके हाथ भी नहीं कांपे. पहले बीवी को मौत के घाट उतारा और अपने ससुराल फोन करके कहा कि अपनी बेटी की लाश ले जाओ.
यह भी पढ़ें ः 'पैडमैन' का 'साला' बोला, जीजा की नहीं, अबकी बार कांग्रेस सरकार
सतना शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के हरिजन थाना के पीछे 27 साल के अतुल दाहिया अपनी पत्नी पूजा के साथ रहता था. पूजा और अतुल की एक चार साल की बच्ची भी है. स्कूल के समय ही अतुल और पूजा के बीज प्रेम हुआ और दोनों ने घर वालों की मर्जी के खिलाफ शादी की. बताया जा रहा है अतुल नशे का आदी था. इसी को लेकर घर में रोज लड़ाई होती थी.
यह भी पढ़ें ः बीजेपी के इस मंत्री के आंसूओं पर पसीजी कांग्रेस, पार्टी में शामिल होने के तुरंत बाद दिया टिकट
गुरुवार को बात इतनी बिगड़ी की अतुल ने पूजा की हत्या कर दी. हत्या के बाद अतुल ने देर रात ससुराल फोन कर बोला कि अपनी लड़की की लाश ले जाओ.इतना कहने के बाद अपनी चार साल की बेटी को छोड़कर फरार हो गया. सूचना पर मौके पर पहुची पुलिस जांच में जुटी है.
Source : News Nation Bureau