लॉकडाउन को लेकर मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जारी किया ये बयान

इस बारे में सोशल मीडिया पर चल रहीं खबरें पूरी तरह निराधार? और भ्रम फैलाने वाली हैं. इसी भ्रम के चलते मंडियों में किसानों की भीड़ बढ़ गई है. किसान बंधु धैर्य रखें उनकी उपज का एक-एक दाना खरीदा जाएगा.

author-image
Ravindra Singh
New Update
narottam mishra

नरोत्तम मिश्रा( Photo Credit : आईएएनएस)

Advertisment

मध्य प्रदेश में बढ़ते संक्रमण की स्थिति को लेकर तरह-तरह की अफवाहें भी जोर पकड़ने लगी हैं. राज्य सरकार ने साफ किया है कि राज्य में लॉकडाउन का कोई प्रस्ताव वर्तमान में नहीं है. राज्य के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बताया है कि, प्रदेश में अभी कहीं भी, किसी भी स्तर पर लॉक डाउन लगाने का कोई प्रस्ताव नहीं है. इस बारे में सोशल मीडिया पर चल रहीं खबरें पूरी तरह निराधार? और भ्रम फैलाने वाली हैं. इसी भ्रम के चलते मंडियों में किसानों की भीड़ बढ़ गई है. किसान बंधु धैर्य रखें उनकी उपज का एक-एक दाना खरीदा जाएगा.

बताया गया है कि सोशल मीडिया पर लगाातर पूर्णबंदी की चर्चाओं का बाजार गर्म है, अफवाहें जोरों पर हैं. इसका सबसे ज्यादा असर किसानों पर हो रहा है और वे अपनी उपज बेचने के लिए बड़ी संख्या में मंडियों में पहुंच रहे हैं. इससे सरकार चिंतित है. वहीं राज्य सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलो को लेकर पांच जिलों में रात का कर्फ्यू लगाया है.

Source : News Nation Bureau

lockdown Narottam Mishra mp home minister Narottam Mishra Lockdown in MP
Advertisment
Advertisment
Advertisment