Advertisment

अमित शाह को काले झंडे दिखाने के असफल प्रयास में NSUI के 80 कार्यकर्ता गिरफ्तार

केंद्रीय गृहमंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह (Home Minister Amit Shah) के जबलपुर आगमन पर काले झंडे दिखाकर उनका विरोध करने के असफल प्रयास में पुलिस ने भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) के 80 कार्यकर्ताओं को रविवार को गिरफ्तार किया.

author-image
Deepak Pandey
New Update
अमित शाह को काले झंडे दिखाने के असफल प्रयास में NSUI के 80 कार्यकर्ता गिरफ्तार

गृह मंत्री अमित शाह( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

Advertisment

केंद्रीय गृहमंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह (Home Minister Amit Shah) के जबलपुर आगमन पर काले झंडे दिखाकर उनका विरोध करने के असफल प्रयास में पुलिस ने भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) के 80 कार्यकर्ताओं को रविवार को गिरफ्तार किया. हालांकि, बाद में उन्हें आवश्यक कार्रवाई के बाद रिहा कर दिया गया.

भाजपा अध्यक्ष शाह संशोधित नागरिकता कानून (CAA) पर भाजपा के देशव्यापी ‘जनजागरण अभियान’ के अंतर्गत जबलपुर के गैरिसन ग्राउंड पर आमसभा को संबोधित करने यहां आए थे. जबलपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि शाह के नगर आगमन पर काले झंडे दिखाकर उनका विरोध करने के असफल प्रयास में पुलिस ने एनएसयूआई के 80 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है.

संजीव कुमार ने कहा कि इन कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी शहर के 10 अलग-अलग स्थानों से की गई है. कुमार ने बताया, ‘‘एनएसयूआई कार्यकर्ता केंद्रीय गृहमंत्री को काले झंडे दिखाने के प्रयास में थे. इससे पहले ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था, जिन्हें बाद में आवश्यक कार्रवाई के बाद रिहा कर दिया गया.’’

वहीं, नगर कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश यादव का कहना है कि एनएसयूआई के कार्यकर्ता अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं. पूरे देश में छात्र वर्ग भविष्य के संबंध में चिंतित हैं. उन्होंने कहा कि सीएए का पूरे देश में विरोध हो रहा है. एनएसयूआई कार्यकर्ताओं भी गृहमंत्री को काले झंडे का दिखाकर अपना विरोध दर्ज कराना चाहा, लेकिन इससे पहले कि वे ऐसा कर पाते पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

Source : Bhasha

amit shah MP Police Amit Shah In Madhya Pradesh CAA Support
Advertisment
Advertisment
Advertisment