मध्य प्रदेश के गुना जिले में नायब तहसीलदार को सोशल मीडिया पर अश्लील तस्वीर साझा करना महंगा पड़ गया है. ग्वालियर के संभागायुक्त बीएम ओझा ने नायब तहसीलदार सोनू गुप्ता को निलंबित कर दिया है. गुना जिले के आरोन क्षेत्र के नायब तहसीलदार सोनू गुप्ता ने पिछले दिनों व्हाटसएप के एक ग्रुप में कथित तौर पर अश्लील तस्वीर साझा की थी. इस मामले ने तूल पकड़ा और इस मामले की जांच कराई गई, जिसमें गुप्ता को मप्र सिविल सेवा नियम के विरुद्घ मानते हुए संभागायुक्त ओझा ने उन्हें सोमवार की रात को निलंबित कर दिया.
और पढ़ें: उमा भारती ने शिवराज सिंह को दी हिदायत, कहा- MP को कानून व्यवस्था में 'मॉडल स्टेट' बनाएं
ओझा द्वारा जारी किए गए निलंबन आदेश में कहा गया है कि इस अशोभनीय और अमर्यादित कृत्य से प्रशासन की छवि धूमिल हुई है. साथ ही जनसमूह में गलत संदेश प्रसारित हुआ, जो उनके पदीय कत्र्तव्यों के विपरीत होने के साथ मप्र सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम-3 का उल्लंघन होकर कदाचरण की श्रेणी में आता है.
Source : IANS