भारतीय सेना की वर्कशॉप में ब्लास्ट, एक जवान की गई जान, दो बुरी तरह जख्मी

मध्य प्रदेश के जबलपुर में स्थित भारतीय सेना के कैंप की वर्कशॉप में बड़ा हादसा हो गया.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
प्रतीकात्मक फोटो

भारतीय सेना की वर्कशॉप में ब्लास्ट, एक जवान की गई जान, दो बुरी तरह जख्( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर में स्थित भारतीय सेना के कैंप की वर्कशॉप में बड़ा हादसा हो गया. वर्कशॉप के अंदर गन रिपेयर सेक्शन 506 में नाइट्रोजन गैस सिलेंडर में ब्लास्ट (Blast) होने के कारण एक व्यक्ति की जान चली गई है. जबकि इस विस्फोट में दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. दोनों को मिल्ट्री अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.

यह भी पढ़ें: जयपुर जा रहे दिल्ली पुलिस के दो कांस्टेबल की सड़क दुर्घटना में मौत

जानकारी के मुताबिक, जबलपुर में सुरक्षा संस्थान 506 आर्मी बेस वर्कशॉप में गन रिपेयर सेक्शन 506 में नाइट्रोजन गैस सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया. यह हादसा उस वक्त हुआ जब वेंकी सैनिटाइजिंग का काम चल रहा था. इस विस्फोट के दौरान यहां काम कर रहे एक जवान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो जवान बुरी तरह से जख्मी हो गए.

यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस के कहर के बीच इस अनोखे बैंक की नींव पड़ी, गरीबों के लिए वरदान से कम नहीं

हादसा इतना भयंकर था कि नाइट्रोजन सिलेंडर के टुकड़े दूर-दूर तक छिटक गए. वर्कशॉप के अंदर विस्फोट से वहां अफरातफरी मच गई. आनन-फानन में तमाम अधिकारी और जवान घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया. मृतक जवान की पहचान कालूराम के रूप में हुई है. फिलहाल आलाधिकारी आगे की कार्रवाई में जुटे हैं.

Source : News Nation Bureau

madhya-pradesh Jabalpur blast Army Camp
Advertisment
Advertisment
Advertisment