ट्विटर पर मिली शिकायत पर एक निलंबित, दूसरे को कारण बताओ नोटिस

ऊर्जा मंत्री तोमर को ट्विटर पर शिकायत मिली थी कि सीहोर जिले के विद्युत वितरण केंद्र, श्यामपुर के अंतर्गत ग्राम कादराबाद में 11 केवी लाइन पेड़ के सहारे बंधी है. जांच में शिकायत सही पाई गई.

author-image
Ritika Shree
New Update
Pradyuman Singh Tomar

Pradyuman Singh Tomar( Photo Credit : गूगल)

Advertisment

देश के रेल मंत्री पीयूष गोयल के बाद मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर भी ट्विटर पर एक्टिव हो गये है और लोगों की समस्याओं का तेजी से समाधान कर रहे है. ताजा मामला सिहोर से सामने आया है जहां ट्विटर पर मिली एक शिकायत पर उर्जा मंत्री ने तुरंत संज्ञान लिया और बिजली विभाग के फीडर प्रभारी को निलंबित कर दिया है, वहीं जूनियर इंजीनियर को कारण बताओं नोटिस जारी किया है. दरअसल ऊर्जा मंत्री तोमर को ट्विटर पर शिकायत मिली थी कि सीहोर जिले के विद्युत वितरण केंद्र, श्यामपुर के अंतर्गत ग्राम कादराबाद में 11 केवी लाइन पेड़ के सहारे बंधी है. जांच में शिकायत सही पाई गई. मंत्री तोमर ने शिकायत को संज्ञान लेकर तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए. परिणामस्वरूप फीडर प्रभारी देवी प्रसाद तिवारी को निलंबित कर दिया गया और कनिष्ठ मंत्री दीपक कुमार यादव को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया. इसके साथ ही प्रबंधक सीहोर को निर्देशित किया गया है कि यह सुनिश्चित करें कि इस प्रकार की लापरवाही की पुनरावृत्ति नहीं हो. वहीं खंबे लगा दिए गए हैं.

सीहोर जिले के गांव के जागरूक युवा ने मंत्री को ट्वीट कर के ये शिकायत की थी. ट्वीटर पर शिकायत मिलने के बाद उर्जा मंत्री प्रद्युम्न ने फीडर प्रभारी देवी प्रसाद तिवारी को फौरन निलंबित कराया, जूनियर इंजीनियर दीपक यादव को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है. कादराबाद गांव सीहोर जिले के श्यामपुर बिजली स्टेशन के तहत आता है, कार्रवाई के साथ ही शाम को गांव में नया पोल लगाकर बिजली व्यवस्था दुरुस्त कराई गई.

बता दें कि मध्य प्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 337 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 7,87,909 तक पहुंच गई. प्रदेश में तीन महीने से अधिक समय बाद कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 400 से कम आये हैं. दो मार्च को प्रदेश में 331 नये मामले आये थे, जबकि तीन मार्च को 417 नये मामले आये थे और उसके बाद नये मामलों में और बढ़ोतरी हुई थी.

HIGHLIGHTS

  • मंत्री तोमर ने शिकायत को संज्ञान लेकर तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए
  • फीडर प्रभारी देवी प्रसाद तिवारी को निलंबित कर दिया गया
  • इस प्रकार की लापरवाही की पुनरावृत्ति नहीं हो. वहीं खंबे लगा दिए गए हैं.

Source : IANS/News Nation Bureau

twitter Suspended Ministry of Power complaint received
Advertisment
Advertisment
Advertisment