यूरिया को लेकर हो रही राजनीति पर कमलनाथ ने Tweet कर कहा है कि यह पुरानी सरकार नहीं, जहां किसानों के सीने पर गोलियां तक दाग़ी गयी. क़ानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ने ना दें, लेकिन किसानों का दमन बर्दाश्त नहीं. मेरी सभी ज़िम्मेदारों को खुली चेतावनी. बता दें यूरिया संकट पर बीजेपी के आरोपों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि हम राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप नहीं करना चाहते, लेकिन यदि बीजेपी इस संकट का दोषी कांग्रेस को बताएगी तो हमें भी इसकी सच्चाई बताना होगी.
यह भी पढ़ेंः शिवराज सिंह चौहान बोले-पांच साल नहीं चल पाएगी कमलनाथ की सरकार
पूर्व सीएम शिवराज कह रहे हैं कि 15 दिसंबर तक 4 लाख 64 हजार मीट्रिक टन यूरिया की सप्लाई प्रदेश को हो चुकी है. जबकि इसी अवधि में पिछले वर्ष 3.81 लाख मीट्रिक टन यूरिया की सप्लाई हुई थी. कमलनाथ ने कहा कि केंद्र सरकार ने चुनाव को देखते हुए ही पिछले साल से ज्यादा यूरिया की सप्लाई इस साल की.
एक अन्य Tweet में नाथ ने लिखा कि प्रदेश में शीघ्र हल होगा यूरिया का संकट. किसान भाई परेशान ना हो. सतत प्रयासों से पर्याप्त मात्रा में यूरिया की उपलब्धता सुनिश्चित. यूरिया लेने के लिये आ रहे किसानो पर लाठियाँ बर्दाश्त नहीं. यह कमलनाथ की सरकार है , किसान हितैषी सरकार है. अधिकारी पुरानी मानसिकता बदले.
Source : News Nation Bureau