नई दिल्ली से भोपाल जा रही शताब्दी ट्रेन में अचानक जनता के सामने मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान दिखाई दिए. ये सब देखकर लोग हैरान रह गए. मगर मामा के करिश्माई व्यक्तित्व ने सबको मोह लिया. लोग उनसे बातचीत करने लगे. उनसे घुलने मिलने लगे. वहीं बच्चे उनके साथ सेल्फी लेने लगे. दिल्ली से भोपाल के रास्ते में जगह-जगह पर भाजपा के नेताओं ने शिवराज सिंह चौहान का जोरदार स्वागत किया. भोपाल में भी शिवराज सिंह चौहान का स्वागत भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया.
यात्रा का अनुभव बहुत खुशनुमा रहा
इसे लेकर एक्स पर एक पोस्ट में शिवराज सिंह चौहान ने लिखा कि आज नई दिल्ली से ‘शताब्दी एक्सप्रेस’ ट्रेन में यात्रा करने जा रहा हूं. इस यात्रा का अनुभव बहुत खुशनुमा रहा. आदरणीय पीएम मोदी के मार्गदर्शन तथा रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव की दूरदृष्टि से भारतीय रेल प्रबंधन और संचालन के सभी क्षेत्रों में बड़े परिवर्तन सामने आए हैं. भारतीय रेल तेज रफ्तार के साथ न्यू इंडिया की ओर बढ़ती दिखाई दे रही है. यात्रियों का सफर को किफायती, सुरक्षित और आरामदायक बनाने को लेकर रेलवे तेजी से काम कर रहा है.
ये भी पढ़ें: राहुल गांधी को दो दिनों के अंदर लेना होगा बड़ा फैसला, दुविधा में कांग्रेस
किसान कल्याण मंत्री का कार्यभार संभाला
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ट्रेन का सफर एक अलग आनंद देता है. कुछ घंटों के सफर में सहयात्रियों के साथ आत्मीय संबंध जुड़ जाते हैं. मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज राजधानी भोपाल जाएंगे. आपको बता दें कि चौहान ने 11 जून को पीएम मोदी के नए मंत्रीमंडल में केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री का कार्यभार संभाला. इसके अलावा उन्हें ग्रामीण विकास मंत्रालय का प्रभार भी दिया गया. आपको बता दें कि लगातार मध्यप्रदेश के सीएम रह चुके भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान अपने तीन दशक से अधिक लंबे राजनीतिक जीवन को गुजार चुके हैं. यह पहली बार है कि वह केंद्रीय कैबिनेट में मंत्री बने हैं. मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव के बाद शिवराज सिंह चौहान मीडिया से सामने बहुत कम दिखाई देते थे. लोकसभा चुनाव के बाद शिवराज सिंह को कैबिनेट मंत्री का पद किया गया.
Source : News Nation Bureau