Advertisment

इंदौर की बाल पुरस्कार पाने वाली पलक का सपना ऑलंपिक पदक जीतने का

इंदौर की होनहार बेटी पलक वर्ष 2019 में एशियन एज ग्रुप चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीत चुकी है. पलक देश की पहली ऐसी महिला गोताखोर है जिन्होंने एशियन एज ग्रुप चैंपियनशिप में देश के लिये स्वर्ण पदक हासिल किया.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
इंदौर की बाल पुरस्कार पाने वाली पलक शर्मा

इंदौर की बाल पुरस्कार पाने वाली पलक शर्मा( Photo Credit : (फोटो-Ians))

Advertisment

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2021 से सम्मानित इंदौर की अंतर्राष्ट्रीय गोताखोर पलक शर्मा का सपना ऑलंपिक स्वर्ण पदक जीतने का है. अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने वाली 13 वर्षीय पलक को सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से प्रतिष्ठित प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2021 से सम्मानित किया गया. प्रधानमंत्री मोदी ने देश के 32 बच्चों को राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया.

इंदौर की होनहार बेटी पलक वर्ष 2019 में एशियन एज ग्रुप चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीत चुकी है. पलक देश की पहली ऐसी महिला गोताखोर है जिन्होंने एशियन एज ग्रुप चैंपियनशिप में देश के लिये स्वर्ण पदक हासिल किया. इसके अलावा पलक छह राष्ट्रीय स्पधार्ओं में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर विभिन्न वर्गों में 12 स्वर्ण पदक तथा चार रजत पदक प्रदेश के नाम अर्जित कर चुकी हैं.

और पढ़ें: गणतंत्र दिवस समारोह की झांकियों में दिखी एमपी की तरक्की की तस्वीर

पलक कहती है कि आगे बढ़ने के लिये मेहनत बहुत जरूरी है. उनका सपना ओलंपिक में देश के लिए स्वर्ण पदक जीतने का है. पलक के पिता पंकज शर्मा ने बताया कि पलक ने आठ साल की उम्र से गोताखोरी की प्रैक्टिस करनी शुरू कर दी थी. पलक का अभी तक का सफर आसान नहीं रहा. पढ़ाई के साथ-साथ खेल में भी अपनी गति बनाये रखने के लिये पलक को चार साल में चार बार स्कूल बदलने पड़े. वह निरंतर सुबह शाम आठ घंटे प्रैक्टिस करती है.

Source : IANS

madhya-pradesh मध्य प्रदेश Indore इंदौर Olympic Gold बाल पुरस्कार Palak Sharma प्रधानमंत्री बाल पुरस्कार ऑलंपिक पदक पलक शर्मा
Advertisment
Advertisment
Advertisment