Advertisment

MP Election 2023: पीएम मोदी का तूफानी दौरा, इन 15 जगहों पर BJP ने झोंकी ताकत 

MP Election 2023: MP में एक चरण में चुनाव होने वाले हैं. 17 नवंबर को प्रदेश में वोटिंग होने वाली है. 3 दिसंबर को प​रिणाम सामने आएंगे.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
MP Election 2023

MP Election 2023( Photo Credit : social media)

Advertisment

MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर पीएम मोदी का तूफानी दौरा प्रस्तावित है. इस दौरान पीएम कई रैलियों को संबोधित करने वाले हैं. आपको बता दें कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया अब खत्म हो चुकी है. भाजपा ने 230 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. पहली सूची में सीएम शिवराज सिंह चौहान बुधनी से तो केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर दिमनी विधानसभा से चुनाव में उतर गया है. एमपी में एक चरण में चुनाव होने वाले हैं. 17 नवंबर को प्रदेश में वोटिंग होने वाली है. 3 दिसंबर को प​रिणाम सामने आएंगे. भाजपा ने आचार संहिता लागू होने से पहले ही उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी थी.

चार नवंबर को रतलाम में जनसभा करेंगे

इस दौरान पार्टी ने पीएम मोदी की रैलियों को रखा गया है. वे चार नवंबर को रतलाम में जनसभा करेंगे. पांच नवंबर को सिवनी और खंडवा में वे जनसभा करेंगे. सात नवंबर को वे सीधी और सतना में करेंगे. आठ नवंबर को दमोह, गुना और मुरैना में जनसभा करेंगे.  पीएम मोदी नौ नवंबर को नीमच और बड़वानी में जनसभा को संबोधित करेंगे. 13 नवंबर को पीएम छतरपुर (परिवर्तन संभावित) में जनसभा करने वाले हैं. वे 14 नवंबर को शाजापुर, झाबुआ और इंदौर में करेंगे रोड शो करेंगे. पीएम नरेंद्र मोदी 15 नवंबर को बैतूल में जनसभा को संबोधित करेंगे. इस तरह से देखा जाए तो भाजपा ने 15 जगहों पर पूरी ताकत झोंक दी है। भाजपा पीएम मोदी की रैलियों के जरिए पार्टी के पक्ष में बड़ा माहौल बनाने की कोशिश कर रही है. 

ये भी पढ़ें: Delhi Pollution: दिल्ली की हवा जहरीली होने के ये हैं कारण, जानें किन बीमारियों का होता है खतरा 

सांसदों और मंत्रियों पर दांव

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा के कई दिग्गज मैदान में होंगे. भाजपा ने पार्टी ने कई सांसदों और केंद्र सरकार में मंत्रियों को विधानसभा चुनाव में टिकट दिया है. इनमें तीन केंद्रीय मंत्री और सात सांसदों के नाम सामने आए हैं. भाजप ने केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रह्लाद पटेल और फगन सिंह कुलस्ते को विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार तय किया है. इसके साथ भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को भी उम्मीदवारों की सूची में शामिल किया गया है. भाजपा ने 92 उम्मीदवारों को पांचवीं लिस्ट में जोड़ा। इस लिस्ट में भाजपा हाई कमान ने कई बदलाव किए। इस लिस्ट में कई पुराने नाम को हटाया गया है। वहीं नए चेहरों पर पार्टी ने मौका दिया है. 

Source : News Nation Bureau

PM modi newsnation BJP BJP Leader newsnationtv pm-modi-rally MP Election 2023 MP Election News
Advertisment
Advertisment