MP: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं. पीएम मोदी ने यहां राजधानी भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से पांच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के हरी झंडी दिखाई. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल में आयोजित ‘मेरा बूथ, सबसे मजबूत’ कार्यक्रम में हिस्सा लिया. कार्यक्रम में पीएम मोदी ने तीन हजार कार्यकर्ताओं से संवाद किया. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की असली ताकत उसके कार्यकर्ता हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी को बड़ी पार्टी बनाने में मध्य प्रदेश का बड़ा योगदान है. उन्होंने कहा कि बीजेपी का कार्यकर्ता एसी में बैठकर काम नहीं करता.
"I congratulate the people of Madhya Pradesh for getting two Vande Bharat Express trains today. The journey from Bhopal to Jabalpur will be faster and more comfortable now. Vande Bharat train will boost connectivity in the state," says PM Modi while interacting with BJP booth… pic.twitter.com/pNzOKJTq6r
— ANI (@ANI) June 27, 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मध्य प्रदेश की धरती की भाजपा को सबसे बड़ा राजनीतिक दल बनाने में बहुत बड़ी भूमिका है...आज मुझे देश के 6 राज्यों को जोड़ने वाली 5 वंदे भारत ट्रेनों को एक साथ हरी झंड़ी दिखाने का अवसर मिला है. मैं मध्य प्रदेश, झारखंड, बिहार, कर्नाटक, गोवा और महाराष्ट्र की जनता को इस आधुनिक वंदे भारत ट्रेन की कनेक्टिविटी के लिए बधाई देता हूं. उन्होंने कहा कि भाजपा की सबसे बड़ी ताकत आप सभी कार्यकर्ता हैं. आप सिर्फ बीजेपी ही नहीं, आप सब सिर्फ दल ही नहीं, देश के संकल्पों के सिद्धी के भी मजबूत सिपाही हैं. भाजपा के हर कार्यकर्ता के लिए देश हित सर्वोपरि है, दल से बड़ा देश है. PM मोदी ने कहा कि आज मैं एक साथ बूथ पर काम करने वाले 10 लाख कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहा हूं. शायद किसी भी राजनीतिक दल के इतिहास में ग्रास रूट लेवल पर व्यवस्थित तरीके से इतना बड़ा कार्यक्रम कभी नहीं हुआ होगा जितना बड़ा आज यहां हो रहा है.
मध्य प्रदेश की धरती की भाजपा को सबसे बड़ा राजनीतिक दल बनाने में बहुत बड़ी भूमिका है...आज मुझे देश के 6 राज्यों को जोड़ने वाली 5 वंदे भारत ट्रेनों को एक साथ हरी झंड़ी दिखाने का अवसर मिला है। मैं मध्य प्रदेश, झारखंड, बिहार, कर्नाटक, गोवा और महाराष्ट्र की जनता को इस आधुनिक वंदे भारत… https://t.co/f0ViEzwJo1 pic.twitter.com/e8CGYokm4h
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 27, 2023
इस दौरान उनके साथ बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मौजूद रहें। 'मेरा बूथ सबसे मजबूत' बूथ स्तरीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मोदी जी ने भारत के योग, ज्ञान, विज्ञान, पर्यावरण, अध्यात्म, वसुधैव कुटुम्बकम, विश्व कल्याण के संदेश को दिया है। भाजपा का काम भारत का काम हो गया है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा ने कहा कि 9 साल पहले भारत की अर्थव्यवस्था 10 वें नंबर पर थीं आज आपके नेतृत्व में भारत ब्रिटेन को ओवरटेक कर 5वें नंबर की अर्थव्यवस्था बन गई है। हम सबको जानकर खुशी होगी कि अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष अपने वक्तव्य में कहता है कि भारत की गरीबी 22 प्रतिशत से घटकर 10 प्रतिशत से भी कम हो गई है.
Source : News Nation Bureau