Vande Bharat Express : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को मध्य प्रदेश के भोपाल और नई दिल्ली के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है. इस दौरान पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सबसे पहले इंदौर मंदिर में रामनवमी को जो दुर्घटना हुई, मैं उनके प्रति दुख व्यक्त करता हूं. इस हादसे में जो लोग असमय हमें छोड़ गए, उन्हें श्रद्धांजलि देता हूं और मैं उनके परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. जो भक्त घायल हुए हैं, जिनका हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है, मैं जल्द उनके स्वस्थ होने की कामना करता हूं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि एमपी को आज अपनी वंदे भारत एक्सप्रेस मिली है. इससे भोपाल से लेकर नई दिल्ली का सफर और तेज हो जाएगा. प्रोफेशनल्स, नौजवानों और कारोबारियों के लिए यह ट्रेन नई-नई सुविधा लेकर आएगी. रेलवे के इतिहास में बहुत कम ऐसा हुआ होगा कि किसी प्रधानमंत्री का एक ही स्टेशन पर इतने कम अंतराल में दोबारा आना हुआ हो.
#WATCH | PM Narendra Modi interacts with school students and train staff onboard Bhopal-New Delhi Vande Bharat train at Rani Kamlapati railway station in Bhopal, MP
— ANI (@ANI) April 1, 2023
(Source: DD) pic.twitter.com/6BX9qBVSJ5
#WATCH | PM Narendra Modi interacts with school students and train staff on board Bhopal-New Delhi Vande Bharat train at Rani Kamlapati railway station in Bhopal pic.twitter.com/V0MQVg7pvl
— ANI (@ANI) April 1, 2023
Vande Bharat express train showcases the skill, potential and confidence of our nation: PM Modi at Bhopal's at Rani Kamlapati railway station pic.twitter.com/p7kmvKRKkV
— ANI (@ANI) April 1, 2023
उन्होंने कहा कि जिस आधुनिक और भव्य रानी कमलापित स्टेशन पर यह आयोजन हो रहा है, आप सबने उसका लोकार्पण करने का सौभाग्य भी मुझे दिया था. मुझे आज यही से दिल्ली के लिए भारत के आधुनिकतम वंदे भारत एक्सप्रेस को रवाना करने का भी अवसर दिया है. आधुनिक भारत में नई व्यवस्थाएं और परंपराएं बन रही हैं... आज का आयोजन इसी का एक अच्छा उदाहरण है.
Previous governments were busy with public appeasement. But this government is dedicated to satisfying people’s needs and aspirations: PM Modi at Bhopal's at Rani Kamlapati railway station pic.twitter.com/t9yXbdUm5y
— ANI (@ANI) April 1, 2023
#WATCH | PM Modi condoles the loss of lives in Indore temple stepwell collapse at the flagging off ceremony of Bhopal-New Delhi Vande Bharat train at Rani Kamlapati railway station pic.twitter.com/gkEtiAahd4
— ANI (@ANI) April 1, 2023
पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारे कांग्रेस के मित्र आज एक अप्रैल के इस कार्यक्रम पर यह बयान जरूर देंगे कि ये मोदी तो 'अप्रैल फूल' बना रहा है. लेकिन आप देखिए... एक अप्रैल को ही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चल पड़ी है. यह हमारे कौशल, सामर्थ्य और आत्मविश्वास का प्रतीक है. कांग्रेस एक ही परिवार को देश का प्रथम परिवार मानती रही है.
यह भी पढ़ें : कोरोना वायरस और H3N2 से एक साथ हो सकते हैं संक्रिमत? जानें डॉक्टर का क्या है कहना
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि अब 21वीं सदी का भारत नए सोच और नए अप्रोच से कार्य कर रहा है. पहले की सरकारें तुष्टीकरण में इतना व्यस्त रहीं कि उनका ध्यान देशवासियों के संतुष्टीकरण पर ही नहीं गया. वे वोटों के तुष्टीकरण में जुटे थे और हम देशवासियों के संतुष्टीकरण में समर्पित हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें आजादी के बाद बना बनाया रेलवे नेटवर्क मिला था, अगर तब की सरकारें चाहतीं तो रेलवे को बहुत तेजी से आधुनिक बना सकती थीं, लेकिन रेलवे के विकास को राजनीतिक स्वार्थ के लिए ही बलि चढ़ा दिया गया. हाल तो यह था कि हमारे नॉर्थ-ईस्ट के राज्य आजादी के दशकों बाद भी रेलवे से नहीं जुड़े थे.