मध्य प्रदेश में एक नया घोटाला सामने आया है. ग्वालियर हाईकोर्ट ने नर्सिंग कॉलेज घोटाले में सीबीआई जांच के आदेश कर दिये हैं. सीबीआई जांच के आदेश के बाद राजनीति भी प्रारंभ हो गयी है. कांग्रेस ने हाल ही में नर्सिंग कॉलेज घोटाले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की थी. अब हाईकोर्ट के द्वारा सीबीआई जांच की घोषणा से कांग्रेस सरकार पर घोटाले को लेकर आरोप लगा रही है. वहीं, चिकित्सा शिक्षा मंत्री का कहना है कि यह घोटाला कमलनाथ सरकार के दौरान का है. भाजपा सरकार के दौरान तो फर्जी नर्सिंग कालेजों पर कार्रवाई की गयी है.
कुछ महत्वपूर्ण बिंदु
- हाईकोर्ट ने मध्यप्रदेश मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी, नर्सेस रजिस्ट्रेशन काउंसिल और इंडियन नर्सिंग काउंसिल के रिकार्ड की जांच के आदेश दिये हैं.
- सीबीआई को विशेष टीम बनाकर तीन माह में रिपोर्ट देने को कहा है.
- कुछ दिन पहले 93 नर्सिंग कालेजों की मान्यता समाप्त की गयी थी.
- उनमें से 80 कालेजों को अस्थायी मान्यता दे दी गयी.
- सीबीआई जांच में बड़ा घोटाला सामने आ सकता है.
ये भी पढ़ें: जबलपुर: आयुध निर्माणी खमरिया में बड़ा हादसा, आधा दर्जन कर्मचारी घायल
ये व्यापम से भी बड़ा घोटाला
कांग्रेस का कहना है कि यह व्यापम से भी बड़ा घोटाला है जिसमें सरकार के बड़े बड़े लोग लिप्त हैं. नर्सिंग कॉलेज घोटाले को लेकर भाजपा और कांग्रेस दोनों एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. अब देखने वाली बात होगी कि सीबीआई जांच में कौन से रहस्यों से परदा हटता है.
HIGHLIGHTS
- एमपी में नया घोटाला आया सामने
- हाई कोर्ट ने सीबीआई जांच के दिए आदेश
- बीजेपी-कांग्रेस एक दूसरे पर लगा रहे आरोप