जम्मू एवं कश्मीर(Jammu kashmir) के पुलवामा के आतंकी हमले में शहीद हुए जबलपुर के अश्विनी कुमार काछी को शनिवार को उनके गृहग्राम खुड़ावल में नम आंखों से विदाई दी गई. मुख्यमंत्री कमलनाथ उनकी सरकार के मंत्री और विपक्षी दल भाजपा के नेताओं ने श्रद्घांजलि अर्पित की. पुलवामा में गुरुवार को हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के जवान और जबलपुर के मंझौली तहसील के खुड़ावल गांव के अश्विनी शहीद हुए थे. उनका पार्थिव शरीर शनिवार को उनके गांव पहुंचा. अश्विनी को श्रद्घांजलि देने हजारों की संख्या में लोग जमा हुए. राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया. मुखाग्नि उनके भाई सुमंत कुमार ने दी.
यह भी पढ़ें- Pulwama attack : शहीद रोहिताश के पिता ने कहा, शहादत का बदला लो, 50 की जगह 500 को मारो
मुख्यमंत्री कमलनाथ, उनके मंत्रिमंडल के सदस्य खुड़ावल गांव पहुंचे और उन्होंने अश्विनी को श्रद्घासुमन अर्पित कर उनके परिजनों को ढांढस बंधाया. वहीं भाजपा के प्रदेश अयक्ष व सांसद राकेश सिह, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिह चौहान, नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव, केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार खटीक, सांसद प्रहलाद पटेल ने श्रद्घासुमन अर्पित कर अश्विनी को अंतिम विदाई दी.
Source : IANS