'राहुल गांधी ने पहले उत्तर भारत को कांग्रेस मुक्त किया, अब दक्षिण की ओर चले', शिवराज सिंह का बड़ा हमला

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने त्रिवेंद्रम में उत्तर और दक्षिण भारत की राजनीति को लेकर बयान दिया था. जिसको लेकर बीजेपी (BJP) हमलावर है और देश में 'विभाजनकारी राजनीति' करने का आरोप राहुल पर मढ़ रही है.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
Rahul Gandhi

राहुल गांधी( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के उत्तर-दक्षिण भारत संबंधी बयान ने सियासी तूफान खड़ कर दिया है. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने त्रिवेंद्रम में उत्तर और दक्षिण भारत की राजनीति को लेकर बयान दिया था. जिसको लेकर बीजेपी (BJP) हमलावर है और देश में 'विभाजनकारी राजनीति' करने का आरोप राहुल पर मढ़ रही है. इसी कड़ी में बीजेपी के दिग्गज नेता और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने राहुल गांधी पर वार किया है. शिवराज ने भी राहुल पर उत्तर और दक्षिण भारत को बांटने का आरोप लगाया है.

यह भी पढ़ें : केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान का सनसनीखेज दावा-'मस्जिद से हुआ था मेरे विरोध में ऐलान'

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि राहुल गांधी ने पहले उत्तर भारत को कांग्रेस मुक्त कर दिया. अब दक्षिण की तरफ चले हैं. शिवराज ने कहा कि कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक भारत एक है. उन्होंने कहा कि ये वही कांग्रेस थी, जिसने धर्म के नाम पर भारत, पाकिस्तान को बांटा. अब उत्तर और दक्षिण को बांटने चले हैं. बीजेपी के वरिष्ठ नेता ने कहा कि जनता ऐसे प्रयासों को सफल नहीं होने देगी.

दरअसल, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने त्रिवेंद्रम में एक जनसभा में कहा था, 'पहले 15 साल तक मैं उत्तर में एक सांसद था. मुझे एक अलग तरह की राजनीति की आदत हो गई थी. मेरे लिए केरल आना बहुत नया था, क्योंकि मुझे अचानक लगा कि यहां के लोग मुद्दों पर दिलचस्पी रखते हैं और न केवल सतही रूप से बल्कि मुद्दों को विस्तार से जानने वाले हैं.'

यह भी पढ़ें : किसान आंदोलन LIVE : किसानों की आय दोगुना करने के लिए हर संभव कोशिश- पीएम मोदी

राहुल गांधी के बयान के निकलते ही अमेठी से सांसद औऱ केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से लेकर सीएम योगी तक उन पर हमलावर हो गए. स्‍मृति ईरानी ने राहुल पर तीखा हमला बोलते हुए ट्वीटकिया, 'एहसान फरामोश! इनके बारे में तो दुनिया कहती है- थोथा चना बाजे घना.' उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भी पीछे नहीं रहे. उन्होंने कहा, 'श्रीमान राहुल जी, श्रद्धेय अटल जी ने कहा था कि भारत जमीन का टुकड़ा नहीं, जीता जागता राष्ट्रपुरुष है. कृपया आप इसे अपनी ओछी राजनीति की पूर्ति के लिए 'क्षेत्रवाद' की तलवार से काटने का कुत्सित प्रयास न करें. भारत एक था, एक है, एक ही रहेगा. भारत माता की जय.'

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'श्रीमान राहुल जी, श्रद्धेय अटल जी ने कहा था कि 'भारत जमीन का टुकड़ा नहीं, जीता जागता राष्ट्रपुरुष है. कृपया आप इसे अपनी ओछी राजनीति की पूर्ति के लिए 'क्षेत्रवाद' की तलवार से काटने का कुत्सित प्रयास न करें. भारत एक था, एक है, एक ही रहेगा. भारत माता की जय.'

Source : News Nation Bureau

congress राहुल गांधी rahul gandhi shivraj-singh-chauhan शिवराज सिंह चौहान
Advertisment
Advertisment
Advertisment