रेल मंत्री पीयूष गोयल द्वारा अपने इंस्टाग्राम ऑफिशल अकाउंट से मक्सी रेलवे स्टेशन की कुछ तस्वीरें पोस्ट की गई है. यह तस्वीरें बहुत ही फर्स्ट क्लास स्टेशन की दिखाई दे रही है जबकि मक्सी रेलवे स्टेशन ऐसा है ही नहीं. रेल मंत्री पीयूष गोयल की पोस्ट के बाद इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स उन्हें लगातार कमेंट कर रहे हैं और लाइक भी कर रहे हैं. फॉलोअर्स द्वारा उनके द्वारा की गई पोस्ट की आलोचना की जा रही है और तरह-तरह की बातें भी की जा रही हैं. कमैंट्स में लोग लिख कर यह बता रहे हैं कि यहां फोटो मक्सी रेलवे स्टेशन की नहीं है यह फोटो जोधपुर रेलवे स्टेशन की है.
यह भी पढ़ें- जमात- ए-इस्लामी JK के बाद अब हुर्रियत पर भी प्रतिबंध लगाया जा सकता है -सूत्र
सोशल मीडिया पर चलने के बाद न्यूज़ स्टेट ने शाजापुर जिले के मक्सी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया तो यहां पर देखा कि जो पोस्ट रेल मंत्री पीयूष गोयल द्वारा की गई है उसके अनुरूप मक्सी रेलवे स्टेशन पर कुछ भी नहीं है. पोस्ट में बताया गया है की ब्रिज के ऊपर की छत और वहां पर लाइट वगैरा की व्यवस्था है. जबकि रेलवे स्टेशन पर ब्रिज पर छत नहीं है. पोस्ट में बताया गया है कि प्लेटफार्म बिल्कुल साफ दिखाई दे रहा है. लेकिन यहां पर ऐसा कुछ नहीं है.
Source : News Nation Bureau