दिल्ली में शनिवार से हो रही कांग्रेस पार्टी के राजस्थान मंत्रिमंडल विस्तार की बैठकों की चर्चा पर रविवार शाम फैंसला आ गया. बताया जा रहा है कि राजस्थान में कल राजभवन में होगा नवगठित मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह, राज्यपाल कल्याण सिंह दिलाएंगे मंत्रियों को शपथ. सूत्रों की मानें तो सुबह 11:30 बजे राजभवन में होगा राजस्थान के नवगठित मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह. इससे पहले आज राजस्थान मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित प्रदेश के प्रभारी अविनाश पांडे और केसी वेणुगोपाल राहुल गांधी के आवास पर पहुंचे थे.
बता दें कि राजधानी दिल्ली में मंत्रिमंडल गठन को लेकर शनिवार से बैठकों का दौर चला. दोपहर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पर्यवेक्षक के.सी वेणुगोपाल के आवास पर पहुंच कर बैठक की, जिसमें प्रभारी अविनाश पांडे और उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट भी मौजूद रहे. करीब 20 मिनट तक संयुक्त बैठक के बाद मुख्यमंत्री गहलोत ने पर्यवेक्षक वेणुगोपाल और प्रभारी पांडे के साथ अलग से बैठक की जिसमें उपमुख्यमंत्री पायलट शामिल नहीं हुए. इसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, पर्यवेक्षक के.सी वेणुगोपाल और प्रभारी अविनाश पांडे 12 तुगलक लेन पहुंचे. वहां कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ मन्त्रिमण्डल पर मंथन हुआ. राहुल के आवास पर करीब 3 घण्टे बैठक चली.
यह भी पढ़ें- अब दिग्विजय सिंह ने हनुमान जी को लेकर कही यह बात
सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने चारों सचिवों विवेक बंसल, काजी निजामुद्दीन, तरुण कुमार, देवेंद्र यादव से भी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राय ली है. सम्भावित मन्त्रिमण्डल में नरेन्द्र बुडानिया, बी डी कल्ला, सालेह मोहम्मद, हेमाराम चौधरी, शांति धारीवाल, भरत सिंह, लालचंद कटारिया, प्रमोद जैन भाया, सीपी जोशी, रघु शर्मा, दीपेन्द्र सिंह शेखावत, परसराम मोरदिया, मास्टर भंवरलाल मेघवाल, शकुंतला रावत, जाहिदा बेगम, सुखराम विश्नोई, रामनारायण मीणा, रमेश मीणा का नाम शामिल बताया जा रहा है.
Source : News Nation Bureau