राजगढ़ के कलेक्टर ने खुद पर लगाया 100 रुपए का जुर्माना

मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले ने न्याय की नई मिसाल पेश की है. कलेक्टर ने अन्य अधिकारियों के साथ खुद पर भी सौ रुपये का जुर्माना लगाया है.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Rajghar DM

शिकायतों का निस्तारण नहीं होने पर केलक्टर ने लगाया खुद पर जुर्माना.( Photo Credit : न्यूज नेशन.)

Advertisment

कोई कलेक्टर खुद पर जुर्माना लगा सकता है तो जवाब न में ही मिलेगा. मगर मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले ने न्याय की नई मिसाल पेश की है. उन्होंने अन्य अधिकारियों के साथ खुद पर भी सौ रुपये का जुर्माना लगाया है. आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी में बताया गया है कि समाधान ऑनलाईन, प्रधानमंत्री आवास, मनरेगा, सीएम हेल्पलाइन, जनसुनवाई तथा जनप्रतिनिधि के लंबित प्रकरणों की विभागवार समीक्षा के लिए बैठक बुलाई गई थी. 

इस बैठक में जिलाधिकारी नीरज कुमार सिंह ने 100 रुपए के मान से 1139 शिकायतों का निराकरण नहीं करने पर संबंधित अधिकारियों पर जुर्माना लगाया. साथ ही कलेक्टर ने स्वयं पर भी कार्रवाई नहीं करने के कारण 100 रुपए का जुर्माना लगाया. इस बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी विभागीय अधिकारी एक सप्ताह के अंदर अभियान चलाकर सीएम हेल्पलाइन समाधान ऑनलाइन समय सीमा निर्धारित पत्रों की जनसुनवाई और जनप्रतिनिधियों से प्राप्त पत्र का निराकरण करना सुनिश्चित करें.

जानकारी के अनुसार समीक्षा के दौरान उन्होने पशु चिकित्सा विभाग के सहायक क्षेत्रीय पशु चिकित्सा अधिकारी और पिपलिया कला के एम एस मंसूरी और पी एस दांगी को केसीसी से संबंधित कार्य नहीं करने के कारण निलंबित करने के निर्देश दिए. इसी प्रकार निर्धारित समय सीमा में पत्रों का निराकरण नहीं करने के कारण मुख्य कार्यपालन अधिकारी सारंगपुर, लोकशिक्षण विभाग, पीएमजीएसवाई तथा सारंगपुर तहसीलदार को शोकॉज नोटिस जारी करने हेतु निर्देशित किया. साथ ही राजगढ़ तहसीलदार को बैठक में अनुपस्थित रहने के कारण नोटिस देने के निर्देश दिए.

Source : News Nation Bureau

shivraj-singh-chauhan शिवराज सिंह चौहान Fine जुर्माना डीएम Rajghar DM राजगढ़
Advertisment
Advertisment
Advertisment