मध्य प्रदेश बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने सीएम कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा है कि यदि सीएम कमलनाथ ने अभी ट्रेलर दिखाया है, तो बीजेपी ने तो अभी अपना ट्रेलर भी नहीं दिखाया. डिप्टी स्पीकर के चयन के बाद राकेश सिंह ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा है कि कांग्रेस ने विधानसभा की परंपराओं को तोड़ा है. बीजेपी पदों की राजनीति पर विश्वास नहीं करती है, लेकिन कांग्रेस ने नियमों की धज्जियां उड़ाई है.
यह भी पढ़ेंः स्पीकर के फैसले के खिलाफ कोर्ट जाएगी BJP, कमलनाथ बोले-अभी तो ये ट्रेलर है
इसके साथ ही किसान कर्ज माफी पर भी राकेश सिंह ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस ने आज तक अपना कोई भी वादा पूरा नहीं किया है और किसानों का कर्ज माफ करने का कांग्रेस का कोई इरादा भी नहीं है. बता दें कमलनाथ ने गुरुवार को कहा कि बीजेपी ने प्रलोभन देने का काम किया , लेकिन इसमें सफल नही हो पाये.कांग्रेस विधायक टस से मस नहीं होने वाले. बीजेपी ने मुझे मजबूर किया बहुमत सिद्ध करने के लिए. इसलिए अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर चुनाव हुए.
120 सदस्य स्पीकर के पक्ष में मतदान किया. अभी तो बीजेपी के बहुत से खुलासे होना बाकी है.ये तो केवल ट्रेलर है. बीजेपी सदन में वोटिंग ही नहीं चाहती थी इसीलिए हंगामा कर रही थी. पंरपरा तोड़ने का काम बीजेपी ने शुरू किया और हमसे अपेक्षा रखती है कि हम परम्पराओं का पालन करें.
यह भी पढ़ेंः MP: विधानसभा उपाध्यक्ष बनीं कांग्रेस की हिना कावरे, बहुमत के आधार पर फैसला
कमलनाथ ने कहा कि स्पीकर डिप्टी स्पीकर का चुनाव नियम प्रक्रियाओं से ही हुआ है. प्रक्रियाओं का पालन हुआ है, बीजेपी को जहां जाना है जाए. अगले डेढ महीने में किसानों का कर्जा माफ हो , ये खुद किसान कहे , हम इसकी कोशिश कर रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः जाको राखे...8 साल के बच्चे के पेट के आरपार हो गई लकड़ी, खुद चलकर पहुंचा घर, देखें VIDEO
बता देंः मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति ने गुरुवार को कांग्रेस विधायक हिना कावरे को उपाध्यक्ष घोषित किया. भाजपा की ओर से इस पद के लिए विधायक जगदीश देवड़ा के नाम का प्रस्ताव रखा गया था. नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव और नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के लिए वोटिंग नहीं कराई गई. यह चयन प्रक्रिया अलोकतांत्रिक है. हम फैसले को कोर्ट में चुनौती देंगे. हंगामें के चलते सदन की कार्यवाही दो बार स्थगित करनी पड़ी.
Source : News Nation Bureau