आज सभी राम भक्तों का वर्षों का इंतजार खत्म होने वाला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को अयोध्या पहुंच कर राम मंदिर का शिलान्यास करेंगे. इसके बाद से ही पावन नगरी अयोध्या में राम लला भव्य मंदिर बनने का सिलसिला शुरू हो जाएगा. इस समारोह में कई साधू संत भी शामिल होंगे. पीएम मोदी के आगमन और भूमि पूजन से पहले अयोध्या में पूरी तैयारी कर ली गई है. शहर में मंगलवार से ही दीपावली जैसा माहौल है. पूरी अयोध्या दीए और लाइटों से जगमगा रही है, पूरा शहर राम के रंग में रंगा नजर आ रहा है.
और पढ़ें: VHP मुख्यालय पर भी धूमधाम से मनेगा राम मंदिर भूमि पूजन का उत्सव, यहीं से तैयार हुई आंदोलन की रणनीति
राम मंदिर के निर्माण के लिए सालों से आंदोलन चलाया जा रहा था, इसके लिए कारसेवकों और श्रद्धालुओं का विशेष रूप से योगदान रहा हैं. लेकिन इसी बीच मंदिर निर्माण के लिए कई नारे दिए गए, जिसमें 'राम लाल हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे' सबसे मजबूत औप ताकतवर था. ये नारा बच्चे-बच्चे के जुबां पर चढ़ा हुआ था साथ ही राम भक्तों के अंदर इस नारे की धुन एक विशेष ऊर्जा पैदा करती थी. तो आज हम आपको इस ऐतिहासिक नारा देने वाले शख्सियत के बारें में बताने जा रहे हैं.
'राम लला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे' का नारा मध्य प्रदेश रहने वाले बाबा सत्यनारायण मौर्य ने दिया था. इन्हें मंदिर निर्माण आंदोलन का अहम हिस्सा माना जाता है. बताया जा रहा है कि जिस वक्त राम मंदिर का आंदोलन अपने चरम सीमा पर था उस समय सत्यनारायण मौर्या ने इससे प्रभावित होकर अपनी पढ़ाई छोड़ी दी. इसके बाद वो एमपी के राजगढ़ से अयोध्या आ गए. वहां जाकर उन्होंने गली मोहल्लों की दीवारों पर जोश से ओत प्रोत नारे लिख दिए.
एक मीडिया में छपी खबर के मुताबिक बाबा सत्यनारायण ने उज्जैन में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान मंच से ही रामलला हम आएंगे मंदिर वही बनाएंगे का नारा दिया था. इसके साथ कई ऐसे नारे प्रचलित हुए. वो मंच का संचालन कर रहे थे और वहीं से जोर से नारे लगा रहे थे, उस समय कार सेवक भी उनका साथ दे रहे थे.
बाबा सत्यनारायण मौर्य के मुताबिक, पढ़ाई खत्म करने के बाद वो सीधे अयोध्या पहुंच गए. धीरे धीरे पेंटिंग और फिर गीत संगीत से जुड़ गए. राम मंदिर आंदोलन ने मुझे गीतकार और कवि बनाया. मुझे संचालन का मौका मिला. मैंने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर कपड़े से प्रभु का मंदिर बनाया, अब उसी जगह भव्य मंदिर बनने जा रहा है, यह बेहद सौभाग्य का विषय है.
ये भी पढ़ें: 150 कोरोना वॉरियर्स संभालेंगे अयोध्या में पीएम मोदी का सुरक्षा घेरा
बाबा मौर्य खुद को बेहद सौभाग्यशाली मानते हुए कहते हैं कि उस समय से ही वो सीधे मंदिर निर्माण आंदोलन से जुड़े रहे. बाबा को उत्तर प्रदेश सरकार से राम मंदिर स्थल पर पुरानी तस्वीरों के साथ प्रदर्शनी लगाने का आमंत्रण मिला है.
बता दें कि अयोध्या में आज भगवान राम के भव्य मंदिर की नींव रखी जाएगी. प्रधानमंत्री भव्य मंदिर की पहली ईंट रखेंगे. वे साढ़े ग्यारह बजे अयोध्या पहुंचेंगे. पीएम मोदी सबसे पहले हनुमानगढ़ी जाएंगे और फिर रामजन्मभूमि परिसर में भूमि पूजन करेंगे.