Advertisment

हाई डिमांड बालम ककड़ी ने छीनी मासूम की जिंदगी, ICU में एडमिट पूरा परिवार, पसर गया मातम

Ratlam Food Poisoning: परिवार के 5 में से चार सदस्यों आनन-फानन में रतलाम के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. इनमें से पांच साल के बच्चे की मौत हो गई. हालांकि, परिवार के बाकी सदस्य ठीक हैं.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Ratlam news
Advertisment

Ratlam Food Poisoning: मध्य प्रदेश के रतलाम जिले से बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां के जड़वासा गांव में महज ककड़ी ने एक 5 साल के मासूम बच्चे की जान ले ली. इतना ही नहीं इसे खाने से पूरा एक परिवार ही बीमार हो गया.

हालात इस कदर बिगड़ गए कि सभी को रतलाम के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. हालांकि, परिवार के बाकी तीन सदस्य ठीक हैं. डॉक्टर ने उन्हें खतरे से बाहर बताया है. मरीजों ने डॉक्टर को बताया कि उन्होंने दो दिन पहले बालम ककड़ी खाई थी. परिवार वालों ने बच्चे का पोस्टमॉर्टम कराने से इनकार कर दिया. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है और परिजनों में मातम पसर गया है.

क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, 2 अक्टूबर को जड़वासा गांव में रहने वाले मांगीलाल पाटीदार, उनकी पत्नी कविता, 11 साल की बेटी दक्षिता, 8 साल की साक्षी और 5 साल के बेटे क्रियांश ने बालम ककड़ी खाई. परिजनों ने उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कर दिया.

तीन अक्टूबर को सब ठीक होकर घर लौट आए. 3-4 अक्टूबर की रात करीब दो बजे साक्षी, कविता, दक्षिता और क्रियांश की अचानक तबीयत बिगड़ गई. सभी को उल्टियां होने लगीं. परिजन आनन-फानन में उन्हें लेकर अस्पताल की और दौड़े. अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने बताया कि क्रियांश की मौत पहले ही हो गई है. जबकि, साक्षी, दक्षिता और कविता का इलाज चल रहा है. सभी को आईसीयू में भर्ती किया गया है.

डॉक्टर ने बताया कारण

मेडिकल कॉलेज के अध्यक्ष डॉ. प्रदीप मिश्रा ने बताया कि एक परिवार ने बालम ककड़ी खाई थी. उसके बाद उनके शरीर में बीमारी के लक्ष्ण दिखने लगे. सभी को उल्टी होने लगी थी. उन्होंने जांच के दौरान बताया कि उन्होंने बालम ककड़ी खाई थी. चूंकि, बच्चा छोटा था, इसलिए उसके शरीर में जल्दी ककड़ी का प्रभाव दिखाई दिया. उनका शरीर छोटा और कोमल होता है. हो सकता पेस्टिसाइड का प्रभाव हो. जब वो बच्चे को लेकर आए थे, तो उसकी मौत हो चुकी थी.

 पोस्टमार्टम करवाने से इनकार

इधर, परिजनों ने पोस्टमार्टम करवाने से इनकार कर दिया. उनसे कहा गया कि वे बच्ची का पोस्टमॉर्टम करा लें. लेकिन, उन्होंने मना कर दिया. पुलिस और वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दे दी गई थी. बाकी लोगों की तबीयत ठीक है. वे खतरे से बाहर हैं. 

MP News mp latest news Ratlam News Ratlam
Advertisment
Advertisment
Advertisment