मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Former CM Kamal Nath) ने विधानसभा सत्र ((Madhya Pradesh Monsoon Session) की तारीख बढ़ाने को लेकर राज्यपाल मंगूभाई पटेल को पत्र लिखा है. कमलनाथ ने राज्यपाल से 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस को देखते हुए विधानसभा के आहूत सत्र को एक दिन आगे बढ़ाए जाने की मांग की है. कमलनाथ ने शनिवार को राज्यपाल मंगूभाई पटेल को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि विश्व आदिवासी दिवस के मद्देनजर आदिवासी समाज की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए 9 अगस्त से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र को एक दिन आगे बढ़ा दिया जाए. साथ ही इस दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग भी की है.
ये भी पढ़ें- नवजोत सिंह सिद्धू को आज मिल सकती है पंजाब कांग्रेस की कमान
पूर्व सीएम कमलनाथ ने राज्यपाल से कहा है कि संयुक्त राष्ट्र संघ के आह्वान पर पूरे विश्व में 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस के रुप में मनाया जाता है. इसी दिन से विधानसभा का मानसून सत्र आहुत किया गया है और इसी दिवस पर प्रदेश में विश्व आदिवासी दिवस मनाया जाएगा. पत्र में उन्होंने कहा कि आदिवासी वर्गो की परंपराओं के प्रति सहिष्णुता सम्मान की दृष्टि से विधानसभा का मानसून सत्र एक दिवस आगे बढाया जाए.
बता दें कि मध्यप्रदेश विधानसभा सत्र (Madhya Pradesh Legislative Assembly) की तारीख का ऐलान कर दिया गया है. सोमवार को विधानसभा (vidhan sabha) के प्रमुख सचिव एपी सिंह ने सत्र की जानकारी देते हुए बताया कि इस बार मानसून सत्र (MP Monsoon Session) 9 अगस्त से शुरू होगा. चार दिवसीय ये मानसून सत्र 9 अगस्त से 12 अगस्त तक चलेगा. इस मॉनसून सत्र में 4 बैठकें होगी, इसके अलावा मॉनसून सत्र मे पहला अनुपूरक बजट पेश होगा. जिसमें कोरोना की व्यवस्थाओं में हुए खर्च के लिए प्रावधान किए जाएंगे.
आज की अहम खबरें
मुंबई के चेंबूर इलाके में बड़ा हादसा…पहाड़ का हिस्सा गिरने से कई घर चपेट में आए…मलबे में दबने से 11 लोगों की मौत…NDRF और BMC कर्मचारी राहत और बचाव में जुटे
सोमवार से शुरू हो रहे मॉनसून सत्र से पहले आज सरकार ने बुलाई ऑल पार्टी मीटिंग…सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस ने तैयार किया फाइव प्वाइंट एजेंडा…आज NDA की भी अहम बैठक...
मध्य प्रदेश की खबरें
कमलनाथ ने की विधानसभा के मानसून सत्र को आगे बढ़ाने की मांग…कहा- 9 अगस्त को आदिवासी दिवस पर होना चाहिए अवकाश… राज्यपाल को खत लिखकर किया निवेदन....
उपचुनाव सम्बन्धी बैठकें भी लेंगे कमलनाथ…नगरीय निकाय चुनाव की तैयारी की करेंगे समीक्षा.....
मध्य प्रदेश के सिर्फ 4 जिलों तक सिमटा कोरोना…24 घंटे में भोपाल में 5 और इंदौर में 4 समेत कुल 11 नए केस मिले… 1 लाख 46 हजार प्लस वैक्सीनेशन...
मध्यप्रदेश में एक बार फिर कोरोनावायरस की तीसरी लहर की आशंकाएं बढ़ गई हैं…स्वास्थ्य विभाग का दावा है की 15 अगस्त के बाद कोरोना के केस बढना शुरू हो सकते हैं…और सितंबर तक यह केस पीक पर पहुंच सकते हैं…जिसे लेकिर तैयारियां शुरू कर दी हैं...
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की सोमवार को दिल्ली से वापसी…दिल्ली में अहम मुलाकातों के बाद हो रही वापसी…विधानसभा सत्र की रणनीति के लिए लेंगे विधायकों की बैठक…
मध्य प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर थमने के साथ एक बार फिर उपचुनाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं…प्रदेश की एक लोकसभा खंडवा सीट पर चुनाव से पहले BJP ने जोर आजमाइश तेज कर दी है.. कल खंडवा और बुरहानपुर को सीएम शिवराज ने 200 करोड़ की सौगात दी है.. इसको भी इसी से जोड़कर देखा जा रहा है.....
भिंड- भिंड में फिल्मी स्टाइल में महिला हथियार तस्कर के घर पुलिस का छापा..सेना के इस्तेमाल वाली राइफ़ल के 14 कारतूस और पिस्टल बरामद…सरकारी सील और प्रेस कार्ड भी मिले…
सागर- हीरों के बाद अब कीमती पत्थर उगलने लगी बुंदेलखंड की धरती… सागर के ईश्वरपुर गांव में चमकीले पत्थर निकालने उमड़े लोग… 100 से लेकर 10 हजार में बिक रहे स्टोन..
होशंगाबाद- होशंगाबाद में पुरानी रंजिश के चलते एक युवक के हाथ काटे जाने का मामला सामने आया है…जिसके बाद युवक थाने पहंचा और पुलिस के सामने अपना बयान दर्ज कराया..घटना चोराहेट गांव की है जहां पुरानी रंजिश के चलते 7 से 8 लोगों ने… धारदार हथियार से युवक के दोनों हाथ काट दिए… घटना के बाद घायल युवक को गंभीर हालत में होशंगाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया.....
ग्वालियर- आबकारी आयुक्त ने लिखा सभी जिला आबकारी अधिकारियों को पत्र, लिखा कई जिलों में ब्लेक में बिक रही शराब, टैक्स चोरी और अधिक मूल्य पर बिक रही शराब पर कार्यवाही के दिये निर्देश....
भिंड- मौसम ने दिया वैज्ञानिकों को चकमा, मौसम-वैज्ञानिकों के अनुमान हुए फेल,अंचल में नहीं हुई अभी तक बारिश, एक और किसान मायूस तो दूसरी ओर खाद बीज दुकानदारों का फसा पैसा...
मिठाई के डिब्बे में ले जा रहा था 16 लाख से अधिक रुपए.... IRS अधिकारी डॉ शशांक यादव को ACB ने बीच रास्ते में धरा....
इन्दौर में फर्जी दस्तावेज मामले में गिरफ्तार हुए आईएएस संतोष वर्मा की पुलिस रिमांड खत्म... ज्यूडिशियल रिमांड पर जिला जेल हुए शिफ्ट.....
ये भी पढ़ें- मुंबई में भारी बारिश से हाहाकार, चेम्बूर और विक्रोली में लैंडस्लाइड, 14 लोगों की मौत
छत्तीसगढ़ की खबरें
दुर्ग समेत छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में फिर पांव पसारने लगा कोरोना….24 घंटे में 2 मौतों के साथ मिले 226 नए केस… पौने 2 लाख लोगों को लगी वैक्सीन….
छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण के मुद्दे पर एक बार फिर सियासत गरमा गई है… बीजेपी सांसद रामविचार नेताम ने धर्मांतरण के मुद्दे पर देश के गृहमंत्री को पत्र लिखा है… और मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है… रामविचार नेताम ने आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में हो रहे धर्मांतरण के लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया है...
मनेंद्रगढ़ से कांग्रेस विधायक विनय जायसवाल ने अपने पिता रमेशचंद्र जायसवाल के नाम पर बनी दुकानों में शराब की दुकान खोली है… जिसका अब विरोध शुरू हो गया है......
सूरजपुर में निगम मंडल की सूची जारी होने के बाद कांग्रेस में बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है… शनिवार को बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बैठक की और अपनी ही सरकार पर निशाना साधा… कार्यकर्ताओं ने पार्टी आलाकमान पर पुराने कार्यकर्ताओं की अनदेखी का आरोप लगाया.....
धमतरी में बारिश नहीं होने से किसान परेशान… किसानों ने जल संसाधन विभाग से की पानी देने की मांग.. मांग पर जल संसाधन विभाग ने पानी देने की घोषणा.. 500 क्यूसेक पानी किसानों को दी जा रही है....
छत्तीसगढ में बिजली कटौती इतनी ज्यादा बढ गई है कि ये अब सियासी मुद्दा बन गया है… विपक्ष अघोषित बिजली कटौती के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहरा रहा है… तो वहीं बार-बार बिजली जाने से आम लोग और किसान बेहद परेशान हैं....
सूरजपुर में नशीली दवाओं के अवैध कारोबार पर लगाम लगाने के लिए पुलिस की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है… साथ ही जिले की सीमाओं पर भी सख़्ती बढ़ा दी गई है… साथ ही हेल्पलाइन नंबर पर सूचना देने वालों की भी जानकारी गुप्त रखी जाएगी… बता दें कि अंतर्राज्यीय सीमाओं से सटे होने के चलते जिले में तस्करी की वारदातें काफी बढ़ गई थी… जिसके बाद पुलिस की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी करने का फ़ैसला लिया गया है....
सरगुजा पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है..जिसके तहत आज पुलिस को दो बड़ी सफलता हासिल हुई है..सबसे पहले कोतवाली पुलिस ने 5 लाख के ब्राउन शुगर के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया..
धमतरी जिले की कमान संभालने के बाद नए एसपी प्रफुल्ल ठाकुर एक्शन में हैं… प्रफुल्ल ठाकुर लगातार नक्सल प्रभावित इलाकों का दौरा किया… बाइक पर सवार होकर एसपी अलग-अलग थाना क्षेत्र जा रहे हैं... 75 किमी. के क्षेत्र का दौरा कर हालात की जानकारी ली… इसी बीच जंगल से खबरें सामने आ रही हैं कि जब एसपी बाइक से अंदरूनी गांव का दौरा करने पहुंचे तो नक्सली गांव छोड़कर जंगल में भाग गए… बताया जा रहा है कि एसपी के दौरे के दौरान नक्सली 12 से 15 की संख्या में मौजूद थे...
बलरामपुर के ककनेसा गांव से प्रशासन की लापरवाही का अनोखा मामला सामने आया है… जहां 65 साल के बुजुर्ग शख़्स को कागजों में मृतक बताकर उसकी ज़मीन पर कब्जा कर लिया गया… बता दें कि 20 साल पहले बुजुर्ग काम की तलाश में घर से शहर गए थे… 20 साल बाद जब बुजुर्ग गांव वापस लौटे तो उन्हें शासकीय कागजों में मृत घोषित कर दिया गया था…. जिसके बाद न्याय के लिए बुजुर्ग ने अब कोर्ट की मदद लेने का फ़ैसला लिया है...
छत्तीसगढ़ कांग्रेस उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव को प्रदेश सरकार में बड़ी ज़िम्मेदारी दी गई है… दरअसल प्रदेश सरकार की ओर से अटल श्रीवास्तव को प्रदेश पर्यटन मंडल का अध्यक्ष बनाया गया है.....
कांकेर में इन दिनों हाथियों के आतंक से ग्रामीण परेशान हैं.. भानुप्रतापपुर में 22 हाथियों का दल घूम रहा है.. जो फसलों और लोगों के घरों को नुकसान पहुंचा रहा है... आलम ये है कि स्थानीय लोग रात रात भर जागकर अपनी फसलों और घरों की सुरक्षा कर रहे हैं.. वन विभाग की कोशिशें भी कारगर साबित नहीं हो पा रही हैं...
बिलासपुर- प्रदेश की राजधानी के बाद अब न्यायधानी बिलासपुर में भी रात्रि 10 बजे तक दुकानें खुली रहेगी हैं... जिला कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर ने जारी किया आदेश... रायपुर के बाद अब न्यायधानी बिलासपुर में सभी प्रकार के व्यवसायों का संचालन रात्रि 10 बजे तक किया जा सकता है...
HIGHLIGHTS
- एक पेज पर पढ़ें आज की बड़ी खबरें
- कमलनाथ ने मानसून सत्र आगे बढ़ाने की मांग की
- छत्तीसगढ़ में कोरोना ने फिर से पसारे पांव