मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल सहित राज्य के अन्य हिस्सों में हवाओं के साथ आ रही नमी के कारण गर्मी से राहत है. राज्य में सोमवार की सुबह से मौसम साफ है, धूप खिली है मगर चुभन कम है. मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान व गुजरात में नमी का असर है, इन दोनों राज्यों की ओर से आ रही हवाओं के कारण मध्य प्रदेश में गर्मी का असर कम है.
यह भी पढ़ें- शेयर मार्केट में पैसे कमाने की इच्छा है तो जान लें क्या होता है डीमैट अकाउंट (Demat Account)
खरगोन (Khargone) सबसे ज्यादा गर्म रहा, जहां बीते 24 घंटों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राज्य के मौसम में हवाओं के रुख के साथ बदलाव का क्रम बना हुआ है. सोमवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 24.6, ग्वालियर का 23 और जबलपुर का न्यूनतम तापमान 23 सेल्सियस दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ें- Exit Poll 2019: जानिए उन 5 राज्यों का Exit Poll, जो देश का अगला प्रधानमंत्री चुनते हैं
वहीं, रविवार को भोपाल (Bhopal) का अधिकतम तापमान 39.9 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 39.6 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर का 40.2 डिग्री सेल्सियस और जबलपुर का अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रहा.
यह वीडियो देखें-