मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मौसम में बदलाव का दौर जारी है. राजस्थान (Rajasthan) पर बने चक्रवात के कारण राज्य के तापमान में गिरावट आने के साथ गर्मी से राहत है. सोमवार को धूप खिली है, मगर गर्मी और धूप की चुभन कम है. वहीं, मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में राज्य के कई हिस्सों में बादल छाने की संभावना जताई है.
यह भी पढ़ें- Good Job Naveen Babu! जानें फोनी तूफान प्रभावित ओडिशा के दौरे पर गए पीएम नरेंद्र मोदी ने क्यों कही ये बात
मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान पर बने चक्रवात (Cyclone) के कारण हवाएं चल रही हैं, जिससे गर्मी का असर कम हुआ है. कई स्थानों पर बीते 24 घंटे के दौरान बौछारें पड़ने से गर्मी से राहत है. मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में राज्य के कई हिस्सों में बादल छाने और बौछारें पड़ने की संभावना जताई है.
यह भी पढ़ें- ओडिशा में 'फानी' के कहर की वजह से टली NEET की परीक्षा
राज्य के तापमान में गिरावट आई है. सोमवार को भोपाल (Bhopal) का न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 24 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर का 22.4 डिग्री सेल्सियस और जबलपुर का न्यूनतम तापमान 24.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं, रविवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 38.7 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 38 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर का 41 डिग्री सेल्सियस और जबलपुर का अधिकतम तापमान 40.1 डिग्री सेल्सियस रहा.
यह वीडियो देखें-
Source : IANS