मध्य प्रदेश में अब कोरोना वायरस का कहर कम होने लगा है. जहां एक तरफ नए मामलों में काफी कमी आ चुकी है तो मरने वालों की संख्या भी घट गई है. 30 मई को पूरे प्रदेश में 1476 नए मामले सामने आए. लेकिन मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल को लेकर एक अच्छी खबर है. मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ अधिकारी के अनुसार, 30 मई को भोपाल में 1264 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हुए तो वही दूसरी ओर 245 लोगों कि रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. अच्छी खबर ये है कि इस दौरान कोरोना से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई. राजधानी में 30 मई को कुल 7005 सैंपल की जांच की गई थी.
यह भी पढ़ें : Corona Virus Live Updates : व्यापार के लिए छूट के साथ बिहार में लॉकडाउन 8 जून तक बढ़ा
भोपाल में मई के महीने में कुल 191 मौतें
मध्य प्रदेश में राजधानी भोपाल के लिए अप्रैल और मई का महीना सबसे खतरनाक साबित हुआ. क्योंकि इन दो महीनों में ही सबसे अधिक लोगों ने अपनी जान गवाई है. सिर्फ मई के महीने में भोपाल में कोरोना से 191 मौतें हुईं. मगर एक लंबे लॉकडाउन के बाद कोरोना के मामलों में कमी जरूर आई है.
पूरे प्रदेश में अब तक 8019 मौतें
अगर पूरे राज्य की बात करें तो मध्य प्रदेश में अब तक कुल 8019 लोगों ने कोरोना के चलते जान गवाई है. ये सरकारी आंकड़ा है. यह आंकड़े मार्च 2020 से लेकर 30 मई 2021 तक के हैं. सबसे अधिक मौतें इंदौर में 1338 दर्ज की गई हैं. भोपाल में 973 लोगों ने कोरोना के चलते दम तोड़ दिया. हालांकि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का दावा है कि अप्रैल और मई माह में पूरे प्रदेश में 1 लाख से अधिक मौतें हुई हैं. जिसके सबूत भी कांग्रेस जल्द ही सरकार और जनता के सामने रखेगी.
यह भी पढ़ें : अनलॉक की ओर मध्य प्रदेश, सरकारी दफ्तरों में मंगलवार से आएंगे सभी अफसर
मध्य प्रदेश में 1200 नए कोरोना के मरीज
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में सोमवार को 1200 नए कोरोना के मरीज सामने आए हैं. रविवार को प्रदेश में 75,417 टेस्ट हुए थे, जिसमें 1,200 लोग पॉजिटिव पाए गए. अहम बात यह है कि खंडवा जिले में एक भी पॉजिटिव मामला नहीं आया, जबकि कई जिलों में 2-3 मामले आए हैं. राज्य में अभी 27256 सक्रिय मामले हैं. पॉजिटिविटी रेट घटकर 1.6 फीसदी रह गया है. रिकवरी रेट 96 फीसदी तक पहुंच गया है.
HIGHLIGHTS
- मध्य प्रदेश में कोरोना सेअब तक 8019 मौतें
- भोपाल में मई महीने में कुल 191 मौतें
- राजधानी में कुल 973 लोगों ने दम तोड़ा