Advertisment

भोपाल में 64 दिनों के बाद नहीं हुई कोरोना से मौत, अनलॉक की तैयारी

मध्य प्रदेश में अब कोरोना के मामले लगातार कम हो रहे है .30  मई को पुरे प्रदेश में 1476  नए मामले सामने आये है, लेकिन मध्य प्रदेश कि राजधानी भोपाल को लेकर एक अच्छी खबर है.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
Corona

भोपाल के लिए राहत भरी खबर( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

मध्य प्रदेश में अब कोरोना के मामले लगातार कम हो रहे है . 30  मई को पूरे प्रदेश में 1476  नए मामले सामने आये है, लेकिन मध्य प्रदेश कि राजधानी भोपाल को लेकर एक अच्छी खबर है. मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ अधिकारी के अनुसार 30  मई को भोपाल में 1264  लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हुए तो वही दूसरी ओर 245  लोगों कि रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. अच्छी खबर ये है कि आज कोरोना से किसी भी मरीज़ कि मौत नहीं हुई .30  मई को कुल 7005  सैम्पल कि जाँच कि गई थी. मध्य प्रदेश में अब तक कुल 8019  लोगों ने कोरोना के चलते जान गवाई है .ये सरकारी आंकड़ा है. इस आंकड़े में मार्च 2020  से लेकर 30  मई 2021  तक के है . सबसे अधिक मौतें इंदौर में 1338  दर्ज कि गई है .

मई के महीने में हुई थी 191  मौतें
मध्य प्रदेश में राजधानी भोपाल  के लिए अप्रेल और मई का महीना सबसे खतरनाक साबित हुआ . क्यों कि इन दो महीनों में ही सबसे अधिक लोगो ने अपनी जान गवाई है . सिर्फ मई के महीने में भोपाल में कोरोना से 191  मौतें हुई . मगर एक लम्बे लॉक डाउन के बाद कोरोना के मामलों में कमी ज़रूर आयी है .

पूरे प्रदेश में अब तक 8019  मौतें
मध्य प्रदेश में अब तक कुल 8019  लोगों ने कोरोना के चलते जान गवाई है .ये सरकारी आंकड़ा है. इस आंकड़े में मार्च 2020  से लेकर 30  मई 2021  तक के है . सबसे अधिक मौतें इंदौर में 1338  दर्ज कि गई है . भोपाल में 973  लोगों ने कोरोना के चलते दम तोड़ दिया . हालांकि पूर्व मुख्य मंत्री कमलनाथ का दावा है कि अप्रेल और मई माह में पुरे प्रदेश में 1  लाख से अधिक मौतें हुई है . जिसके सबूत भी कांग्रेस जल्द ही सरकार और जनता के सामने रखेगी .

भोपाल में वीकेंड लॉकडाउन का प्रस्ता
मध्य प्रदेश में 1 जून से अनलॉक शुरू हो रहा है. प्रदेश सरकार ने सभी जिलों को अनलॉक की राज्यस्तरीय गाइडलाइन भेज दी है. कुछ जिलों को छोड़कर अधिकतर जिलों में अनलॉक में छूट देने की तैयारी कर ली गई है. भोपाल में शनिवार और रविवार को लॉकडाउन का प्रस्ताव है. 

HIGHLIGHTS

  • मध्य प्रदेश में अब कोरोना के मामले लगातार कम हो रहे है
  • 30  मई को पूरे प्रदेश में 1476  नए मामले सामने आये है
  • मध्य प्रदेश में अब तक कुल 8019  लोगों ने कोरोना के चलते जान गवाई है
कोरोना bhopal भोपाल bhopal-news corona कोरोना से मौत Corona Infectiona Lowest Corona Cases Bhopal Corona Virus
Advertisment
Advertisment