Advertisment

OMG! समोसे की पहली बाइट में दिखने लगी छिपकली की मुंडी, खाने वाला 5 साल का मासूम ICU में भर्ती

Rewa Lizard Found in Samosa: समोसे के अंदर छिपकली की मुंडी पाई गई. इससे ज्यादा हैरानी की बात तो ये है इसे खाने वाला 5 साल का बच्चा था जो इस वक्त ICU में भर्ती है. बताया जा रहा है कि मासूम ने गलती से समोसे का कुछ हिस्सा खा लिया.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Lizard in samosa
Advertisment

आपने आलू वाला समोसा खाया होगा या फिर पनीर मिला हुआ समोसा तो चखा ही होगा लेकिन आज हम आपको जो बताने जा रहे हैं उसे सुनकर आपके रौंगटे खड़े हो जाएंगे. जी हां, मामला मध्य प्रदेश के रीवा जिले का है जहां समोसे के अंदर आलू का तो पता नहीं लेकिन छिपकली पाई गई. इससे ज्यादा हैरानी की बात तो ये है इसे खाने वाला 5 साल का बच्चा था जो इस वक्त ICU में भर्ती है. बताया जा रहा है कि मासूम ने गलती से समोसे का कुछ हिस्सा खा लिया जिसके चलते उसकी तबियत बगड़ गई. वहीं जब  परिजनों की नजर पड़ी उन्होंने देखा कि बचे समोसे के अंदर से छिपकली की मुंडी दिखाई दे रही थी.

ये है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक सुरेंद्र शर्मा के परिजनों ने ढेकहा स्थित एक होटल से समोसा और जलेबी खरीदे. घर लाकर मासूम श्रेयांश शर्मा जब समोसे खा रहा था तो उसे अजीब स्वाद लगा. श्रेयांश ने समोसे का कुछ हिस्सा खाया और उसे रखकर दूसरा समोसा उठाया. इसी बीच, परिजनों की नजर पड़ी तो उनके होश उड़े गए. समोसे में छिपकली का सिर दिखाई दे रहा था. वहीं, दूसरी ओर छिपकली का हिस्सा खाने के कुछ देर बाद ही श्रेयांस को पेट दर्द और उल्टी की शिकायत होनी शुरू हो गई. परिजन मासूम को लेकर तत्काल गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल पहुंचे, जहां बच्चे को एडमिट किया गया और इलाज चल जारी है. 

कैसी है मासूम की हालत

सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि पीड़ित मासूम का अस्पताल में इलाज जारी है. घटना के बाद उन्होंने सिविल लाइंस थाने में होटल मालिक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. जब तफ्तीश पूरी हो जाएगी तब होटल मालिक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. डॉक्टर ने बताया कि बच्चे को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, अभी उसकी हालत स्थिर है. 

होटल का लाइसेंस निलंबित

खाद्य विभाग के अधिकारी अमरीश दुबे का कहना है कि समोसे में छिपकली मिलने की शिकायत के बाद हम खुद होटल का निरीक्षण करने पहुंचे. मौके पर साफ-सफाई नहीं मिली. फिलहाल, लाइसेंस निलंबित कर होटल को बंद करवा दिया गया है, और आगे की कार्रवाई की जा रही है. टीआई कमलेश साहू ने बताया कि संबंधित फोटो-वीडियो मिले हैं. अभी तक परिजन अस्पताल में ही हैं. लिखित शिकायत मिलने के बाद मामला भी दर्ज कर लिया जाएगा.

MP News madhya-pradesh MP rewa latest news Rewa Rewa News
Advertisment
Advertisment
Advertisment