कांग्रेस 15 जनवरी को कृषि कानूनों के खिलाफ 2 घंटे करेगी चक्काजाम

कांग्रेस ने 15 जनवरी को किसान कानूनों के विरोध में दो घंटे का प्रदेशव्यापी विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया है.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Kamal Nath

कमल नाथ ने फिर भरी मध्य प्रदेश में ही हुंकार.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

मध्यप्रदेश में कांग्रेस ने 15 जनवरी को किसान कानूनों के विरोध में दो घंटे का प्रदेशव्यापी विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कमल नाथ ने कहा है कि इस दिन दो मिनट का हॉर्न-शंखनाद होगा और दो घंटे चक्काजाम किया जाएगा. वहीं 23 जनवरी को राजभवन का घेराव होगा. पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने अरसे बाद गुरुवार को पार्टी के प्रदेश कार्यालय में संवाददाताओं से खुलकर चर्चा की. उन्होंने केंद्र सरकार के तीनों कृषि कानूनों को किसान विरोध करार देते हुए कहा कि इन कानूनों से कृषि उत्पाद के बाजारों पर कार्पोरेट घरानों का कब्जा हो जाएगा और छोटे व्यापारियों का व्यापार और व्यापारिक प्रतिस्पर्धा खत्म हो जाएगी. नतीजतन, बड़े व्यापारी मनमानी करेंगे.

कमल नाथ ने एमएसपी को कानूनी रूप देने के साथ तीनों कानूनों को रद्द करने की मांग की. साथ ही कहा कि कांग्रेस द्वारा सात से 15 जनवरी तक एक दिन का धरना, प्रदर्शन और बैठक होगी. इसके अलावा 15 जनवरी को दोपहर 12 बजे से दो घंटों किसानों द्वारा चक्काजाम किया जाएगा. इस चक्काजाम की शुरुआत और अंत में दो मिनट का हॉर्न-शंखनाद होगा. 20 जनवरी को मुरैना में किसान महापंचायत होगी और 23 जनवरी को राजभवन का घेराव होगा.

कमल नाथ ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि आरएसएस और उसकी राजनीतिक शाखा जनसंघ या भाजपा हमेशा ही पूंजीवादी अर्थव्यवस्था की हिमायती रही है, जबकि कांग्रेस के अलावा कम्युनिस्ट पार्टियां और समाजवादी पार्टी हमेशा समाजवादी अर्थव्यवस्था की समर्थक रही है. आरएसएस और जनसंघ ने तो बड़े सार्वजनिक उपक्रमों और बड़े बांधों का भी विरोध किया था. विधानसभा के उप-चुनाव में मिली पराजय के बाद इस बात की चर्चा है कि कमल नाथ अब राज्य में नहीं, बल्कि दिल्ली में रहेंगे. इस पर कमल नाथ का कहना है कि वे कहीं नहीं जाने वाले, मध्यप्रदेश में ही रहेंगे.

Source : IANS/News Nation Bureau

congress farm-laws madhya-pradesh shivraj-singh-chauhan मध्य प्रदेश कांग्रेस किसान आंदोलन Kamal Nath कमलनाथ चक्का जाम Road Block
Advertisment
Advertisment
Advertisment