कोरोना काल के दौर में ईद के मौके पर मस्जिदों में सामूहिक नमाज अदा करने से रोक है. लेकिन मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल में ईद पर मस्जिदों में नमाज की अनुमति दिए जाने की अफवाह फैलाई जा रही है. कुछ असामाजिक तत्वों ने ऑडियो संदेशों के माध्यम से यह अफवाह फैलाई है. हालांकि भोपाल पुलिस (Bhopal Police) ने निर्देश दिया है कि इस प्रकार के भ्रामक एवं गलत जानकारी फैलाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस : इंदौर में मरीजों की संख्या 3,000 के पार, 114 मरीजों की मौत
दरअसल, भोपाल में कुछ ऑडियो संदेश सामने आए हैं, जिनमें बताया गया कि शहर के बाग फरहत अफजा बड़ी मस्जिद, सोनिया गांधी कॉलोनी वाली मस्जिद, ऐशबाग की चारमीनार वाली मस्जिद, आरिफ नगर की बड़ी वाली मस्जिद आदि में ईद की नमाज अदा की जाएगी, जिसके लिए प्रशासन ने 2 घंटे की अनुमति प्रदान की है. मगर भोपाल पुलिस ने इन ऑडियो संदेशों को पूरी तरह से भ्रामक और गलत है.
पुलिस ने लोगों से साफ कहा है कि इसके संबंध में पुलिस एवं प्रशासन द्वारा किसी प्रकार की कोई अनुमति नहीं दी गई है. पुलिस ने जनहित में आदेश जारी करते हुए कहा है कि भोपाल में ईद को लेकर कोई छूट नहीं दी गई है. लोगों को अपने घरों में रहकर ही नमाज अदा करनी होगी. वहीं शहर काजी मुस्ताक अली नदवी साहब द्वारा एक वीडियो जारी किया गया है, जिसमें यह अपील की गई है कि लोग अपने-अपने घरों में ईद की नमाज पढ़ें.
यह भी पढ़ें: कोरोना काल में गूंजी अनोखी किलकारी, संक्रमित महिला बनी जुड़वां बच्चों की मां
बता दें कि भोपाल पुलिस द्वारा लगातार सोशल मीडिया की निगरानी की जा रही है. साथ में ऐसी भ्रामक और गलत जानकारी फैलाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जा रही है. पुलिस का स्पष्ट कहना है कि किसी प्रकार की भ्रामक व झूठी खबरों की सत्यता जाने बगैर उसे आगे फॉरवर्ड ना करें अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
गौरतलब है कि पूरी दुनिया इस वक्त कोरोना वायरस संक्रमण से जूझ रही है. इस घातक वायरस की वजह से त्योहारों की रौनक पूरी तरह से उड़ गई है. त्योहार पर भी लोगों के चेहरों पर उदासी है. 26 मई को पूरी दुनिया में ईद का त्योहार मनाया जाएगा, लेकिन इस वक्त जो देश के हालात चल रहे उसे देखा जाए तो लोग इस बार ईद पर गले मिलकर एक दूसरे को त्योहार की मुबारकबाद नहीं दे सकेंगे. सरकार ने भी लोगों से घरों में रहकर ही ईद मनाने की अपील की है.
यह वीडियो देखें: