मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बड़वानी जिले में भीषण गर्मी के मद्देनजर सभी शिक्षण संस्थानों की दो दिन की छुट्टी की गई है. कलेक्टर अमित तोमर ने 29 और 30 अप्रैल को सभी स्कूल-कॉलेजों में छुट्ठी के आदेश दिए हैं.
यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश का खरगोन, दुनिया का सबसे गर्म शहर, पारा 46 पार
गर्मी (Summer) शुरू होते ही सूर्यदेव ने तीखे तेवर दिखाने शुरु कर दिए हैं. अप्रैल महीने के आखिरी दिनों में गर्मी के सितम से हर कोई परेशान हैं. लगातार बढ़ती गर्मी से आम आदमी को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पिछले दो दिन से पारा 40 तक पहुंच गया है.
यह भी पढ़ें- कैसे रखें गर्मियों में अपना ख्याल, इन फल और सब्जियां से खुद को रखें तंदुरुस्त
गर्मी से स्कूल जाने वाले छात्रों की परेशानी भी बढ़ गई है. दोपहर 12 बजे छुट्टी होने तक सूरज सिर पर आ जाता है और उनका घर पहुंचना मुश्किल हो जाता है. ऐसे में प्रशासन भी बच्चों की सेहत का ख्याल रखने के लिए कदम उठा रहा है.
यह वीडियो देखें-
Source : News Nation Bureau