मध्य प्रदेश : हनी ट्रैप में फंस कर पाकिस्तान को खुफिया जानकारी भेज रहा था भारतीय सेना का जवान, ऐसे हुआ गिरफ्तार

मध्य प्रदेश पुलिस, आर्मी इंटेलिजेंस की टीम और आईबी की टीम ने हनी ट्रैप (Honey Trap) में फंसे एक जवान को मध्य प्रदेश के महू (Mhow) से गिरफ्तार किया है. जवान पर आरोप है कि वह हनी ट्रैप में फंसने के बाद भारतीय सेना की जानकारी पाकिस्तान भेज रहा था.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
मध्य प्रदेश : हनी ट्रैप में फंस कर पाकिस्तान को खुफिया जानकारी भेज रहा था भारतीय सेना का जवान, ऐसे हुआ गिरफ्तार

प्रतीकात्मक फोटो

Advertisment

मध्य प्रदेश पुलिस, आर्मी इंटेलिजेंस की टीम और आईबी की टीम ने हनी ट्रैप (Honey Trap) में फंसे एक जवान को मध्य प्रदेश के महू (Mhow) से गिरफ्तार किया है. जवान पर आरोप है कि वह हनी ट्रैप में फंसने के बाद भारतीय सेना की जानकारी पाकिस्तान भेज रहा था. कौन-कौन सी जानकारी उसने भेजी है सेना इसका पता लगा रही है. फेसबुक के जरिए वह हनी ट्रैप में फंसा है.

क्या है हनी ट्रैप

दुनिया का हर देश अपने दुश्मन को मात देने के लिए साम, दाम, दंड भेद का सहारा लेता रहता है. लेकिन हर बार जंग बंदूक से लड़ी जाए या जीती जाए ऐसा नहीं है. खुफिया तरीके से भी दुश्मन को मात दिया जाता है. इस खुफिया खेल को अंजाम देने में हनी ट्रैप बहुत बड़ी भूमिका निभाता है.

हनी ट्रैप में दो शब्द हैं. पहला है हनी यानी शहद और ट्रैप मतमब जाल. यानी एक मीठा जाल, जिसमें फंसने वाले को अंदाजा भी नहीं होता कि वो कहां फंस गया है. हाल की घटनाओं में देखा गया है कि खूबसूरत महिला एजेंट्स सेना के अधिकारियों को अपने जाल में फंसा कर कई महत्वपूर्ण जानकारियां निकाल लेती हैं.

पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI अक्सर फेसबुक पर महिलाओं के नाम से फेक आईडी बनाकर सेना के जवानों से मैसेज पर बात करती है. बातों-बातों में वह कई महत्वपूर्ण जानकारी निकाल लेते हैं. हालांकि सेना ने यह कह रखा है कि अगर किसी अधिकारी या जवान को लगता है कि उसे हनी ट्रैप का शिकार बनाया जा रहा है तो वह इस बात को सेना के अधिकारियों को बता सकता है.

madhya-pradesh indian-army madhya-pradesh-news Honey Trap Facebook Indore News honey trap news Mhow Mhow News Honey trap latest news
Advertisment
Advertisment
Advertisment