मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के अन्य हिस्सों में गर्मी के तीखे तेवर बने हुए हैं. इस प्रचंड गर्मी के बीच मध्य प्रदेश में कई घंटों तक बिजली कटौती से हाहाकार मचा हुआ है. कई दिनों से प्रदेश के अलग-अलग जिलों में लगातार बिजली आपूर्ति बाधित हो रही है. ऐसे में लोगों को तमाम समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. गर्मी में बिजली कटौती से उनका जीना बेहाल हो गया है.
यह भी पढ़ें- हल्की बारिश के बाद भी मध्य प्रदेश में गर्मी का प्रकोप बरकरार
अघोषित बिजली कटौती से भी लोगों का जीना मुहाल हो गया है. जिले में कब बिजली आएगी और कब कटेगी इसकी कोई समय सारणी नहीं है. लोग बिजली नहीं रहने के कारण पूरी रात रतजगा कर बिता रहे हैं. बिजली की जारी आंख मिचौली के खेल से उनमें फैल रही नाराजगी विद्युत विभाग और सरकार को कोसने में जा रही है. राजधानी भोपाल में भी ऐसा ही हाल है. जिसे लेकर स्थानीय लोग अब यह कहने लगे हैं कि बीजेपी के राज में ऐसा नहीं होता था. ग्वालियर क्षेत्र में सबसे अधिक लोग परेशान हैं, यहां दिन में 10 घंटे तक की कटौती की जा रही है.
यह भी पढ़ें- ग्वालियर में अब बंदूक के लाइसेंस के लिए लगाने होंगे 10 पेड़, करना पड़ेगा ये भी काम
इंदौर में पिछले दिनों एक ग्रिड में आग लग जाने से एक बड़े हिस्से में रहने वाले लोगों को बिजली संबंधी समस्या से गुजरना पड़ा. रविवार को भी कई घंटे बिजली गुल रही. इंदौर के बड़े एमवाय अस्पताल में भी 3 घंटे तक बिजली ठप रही. ऐसे में जनरेटर के सपोर्ट पर एमवाय की लाइट को प्रशासन ने 3 घंटे खींचा. अस्पतालों में सैकड़ों मरीज सुबह से अलग-अलग इलाकों से रोजाना पहुंचते हैं. जिनमें से कई मरीज वेंटिलेटर पर होते हैं. ऐसे में 3 घंटे तक बिजली का गोल होना सरकारी व्यवस्था के लिए एक बड़ा सवाल है.
यह वीडियो देखें-