मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में कथित तौर पर ट्रकों में गौवंश की तस्करी कर रहे 20 से ज्यादा लोगों ने स्वयंभू गौरक्षकों ने पकड़ लिया और उन्हें एक रस्सी से बांध दिया. इसके बाद स्वयंभू गौरक्षकों ने कथित गौवंश तस्करों से 'गौ माता की जय' के नारे लगवाए और उन्हें करीब दो किलोमीटर तक लाठी-डंडों से खदेड़कर पुलिस थाने ले गए.
यह भी पढ़ें- मुस्लिम अफसर को सताने लगा मॉब लिंचिंग का डर, बदलना चाहते हैं अपना नाम
यह पूरा मामला खंडवा जिला मुख्यालय से करीब 60 किलोमीटर दूर सांवलीखेड़ा गांव का है. बताया जा रहा है कि रविवार को करीब 20 लोग ट्रक में गौवंश को भरकर ले जा रहे थे. ये लोग गौवंश को हरदा जिले से लाए थे और खालवा होते हुए जंगल के रास्ते महाराष्ट्र ले जा रहे थे. जैसे ही इस बारे में स्वयंभू गौरक्षकों को पता चला तो करीब 100 गौरक्षकों ने तस्करों को सांवलीखेड़ा गांव में पकड़ लिया. आरोप हैं कि स्वयंभू गौरक्षकों ने पहले सभी कथित गौवंश तस्करों को एक रस्सी से बांधा और फिर उन्हें लाठी-डंडों से खदेड़कर दो किलोमीटर दूर खालवा पुलिस थाने लेकर पहुंचे और उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया.
इस मामले से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें कुछ लोगों को रस्सी से बांधकर घुटनों के बल बैठा रखा है. वीडियो में कथित गौतस्करों के हाथों को एक बड़ी रस्सी से बंधा देखा जा सकता है. वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि सभी लोगों को कान पकड़वाकर 'गौ माता की जय' के नारे लगवाए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें- मॉब लिंचिंग की घटनाओं के लिए BJP-RSS जिम्मेदार, दिग्विजय सिंह ने दिया बयान
हालांकि मामला सामने आने के बाद पुलिस ने कथित गौतस्करों और स्वयंभू गौरक्षकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. खंडवा के एसपी शिवदयाल सिंह का कहना है कि संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है, लगभग 7-8 पिकअप वाहन थे, उन्हें स्टेशन पर लाया गया है. उन लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है, जिन्होंने इन कथित गौतस्करों को बांधा था.
यह वीडियो देखें-