Advertisment

झाबुआ के 'कड़कनाथ' पर बर्ड फ्लू का साया

झाबुआ कलेक्टर रोहित सिंह (Rohit Singh) को भारत सरकार (Indian Government) के बर्ड फ्लू एक्शन प्लान 2021 के अनुसार निस्तारण, चारा-दाना, अंडे आदि को नष्ट और प्रभावित स्थल को सेनिटाइज और डिसइन्फेक्ट करने के निर्देश दिये गये हैं.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
Shadow of bird flu on Kadaknath of Jhabua

'कड़कनाथ' पर बर्ड फ्लू का साया( Photo Credit : IANS)

Advertisment

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में लगातार बर्ड फ्लू का दायरा बढ़ता जा रहा है, अब तो झाबुआ (Jhabua) के कड़कनाथ (Kadaknath) पर भी बर्ड फ्लू (Bird Flu) का साया मंडराने लगा है. यहां के कड़कनाथ (Kadaknath) में भी बर्ड फ्लू (Bird Flu) की पुष्टि हुई है. इसके चलते संक्रमित क्षेत्र में आगामी तीन माह तक के लिए कुक्कुट के व्यापार और परिवहन पर रोक लगाई गई है. यहां के दो हजार चूजों का ऑर्डर तो क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी (Cricketer Mahendra Singh Dhoni) ने दिया था. आधिकारिक तौर पर मिली जानकारी में बताया गया है कि झाबुआ (Jhabua) जिले के ग्राम रूंडीपाड़ा में कड़कनाथ मुर्गी में एच5एन1 वायरस मिला है.

यह भी पढ़ें : मुरैना में जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या बढ़कर 20 हुई, DM-SP सस्पेंड

झाबुआ कलेक्टर रोहित सिंह (Rohit Singh) को भारत सरकार (Indian Government) के बर्ड फ्लू एक्शन प्लान 2021 के अनुसार निस्तारण, चारा-दाना, अंडे आदि को नष्ट और प्रभावित स्थल को सेनिटाइज और डिसइन्फेक्ट करने के निर्देश दिये गये हैं. प्रभावित स्थल से एक किलोमीटर की परिधि को संक्रमित क्षेत्र मानते हुए सभी प्रकार के कुक्कुट की कलिंग (नष्ट) की जायेगी.

यह भी पढ़ें : मुरैना जहरीली शराब कांड में 14 की मौत, 4 अफसर निलंबित

वहीं एक से नौ किलोमीटर की परिधि को सर्विलांस जोन मानते हुए सेम्पल कलेक्शन किया जायेगा. संक्रमित क्षेत्र में अगले तीन महीने तक कुक्कुट और कुक्कुट उत्पाद की रिस्टॉकिंग और कुक्कुट परिवहन पर प्रतिबंध रहेगा. झाबुआ जिले के कुक्कुट बाजार (Poultry Market) और पोल्ट्री फार्मों (Poultry farms) को संक्रमण रहित किया जायेगा.

सूत्रों का कहना है कि झाबुआ के थांदला क्षेत्र के रूंपीपाड़ा स्थिति विनेाद (Vinod) के फार्म हाउस में मृत कड़कनाथ के शव के नमूने जांच के लिए भेजे गए थे, उसकी रिपोर्ट आ गई है. यह वह फार्म है जिससे दो हजार चूजे का आर्डर क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी ने दिया था. मौसम के ठीक हेाने पर इन चूजों को महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के रांची स्थित फार्म पर भेजा जाना था.

यह भी पढ़ें : पत्नी ने कहा हत्या हुई, तब पति का शव चिता से हटाया गया

बताया गया है कि रूंडीपाड़ा के फार्म में अब तक बड़ी संख्या में कुक्कुट सामग्री को नष्ट कर दफनाया जाएगा. इसकी झाबुआ प्रशासन और पशुपालन विभाग ने तैयारी शुरु कर दी है. इसके लिए गड्ढा किया जाएगा, कुक्कुट सामग्री को दफनाने के बाद चूना डालकर कांटे बिछाए जाएंगे.

प्रदेश में अब तक 19 जिलों में बर्डफ्लू पाया गया है. इंदौर, मंदसौर, आगर, नीमच, देवास, उज्जैन, खंडवा, खरगोन, गुना, शिवपुरी, राजगढ़, शाजापुर, विदिशा, भोपाल, होशंगाबाद, अशोकनगर, दतिया और बड़वानी में एच5एन8 की पुष्टि हुई है. प्रदेश के 42 जिलों से लगभग 2100 कौवों और जंगली पक्षियों की मृत्यु की सूचना मिली है. विभिन्न जिलों से 386 सैंपल राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा रोग अनुसंधान प्रयोगशाला भोपाल को भेजे गये हैं.

Source : IANS

madhya-pradesh madhya-pradesh-news Bird flu बर्ड फ्लू Bird Flu Virus Bird Flu Alert बर्ड फ्लू वायरस बर्ड फ्लू का खतरा Kadaknath Kadaknath of Jhabua bird flu on Kadaknath Bird flu MP Bird flu in Madhya Pradesh कड़कनाथ झाबुआ
Advertisment
Advertisment
Advertisment