Advertisment

बालाघाट : दशहरा पर आत्‍महत्‍या की कोशिश में बच गई थी जान, अब फंदे पर लटक गई

बालाघाट में ग्रामीण थाना के ग्राम लिंगा में एक नवविवाहिता ने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. महिला की फांसी लगाए जाने कारण स्पष्ट नहीं हैं. परिजनों ने पूर्व में दामाद द्वारा मारपीट किये जाने का आरोप लगाया है.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
बालाघाट : दशहरा पर आत्‍महत्‍या की कोशिश में बच गई थी जान, अब फंदे पर लटक गई

प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisment

बालाघाट में ग्रामीण थाना के ग्राम लिंगा में एक नवविवाहिता ने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. महिला की फांसी लगाए जाने कारण स्पष्ट नहीं हैं. परिजनों ने पूर्व में दामाद द्वारा मारपीट किये जाने का आरोप लगाया है. बताया गया कि मृतका लता उर्फ सरला ने तीन साल पहले संतोष के साथ परिजनों की सहमति से प्रेम विवाह किया था. दोनों की ढाई साल की एक बेटी है.

लता ने घर की पाटन पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. यह घटना तब हुई जब पति और सास मिट्टी के बर्तन बेचने शहर आये हुये थे और घर पर ससुर व उसकी ढाई साल की बेटी मौजूद थी. ससुर ने बहु के फांसी लगाये जाने का कारण से अनभिज्ञता जताई और बताया कि बहु लता ने पिछले साल दशहरा के समय केरोसिन डालकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी. तब उसे बचा लिया गया था.

मृतका के पिता ने बताया कि दामाद शराब के नशे में बेटी से मारपीट करता था. मारपीट के कारण सप्ताह भर से अधिक अवधि तक भर्ती रही है. पुलिस ने बताया कि राजपत्रित अधिकारी की उपस्थिति में पोस्‍टमार्टम की कार्यवाही की गई व जांच में आत्महत्या की स्थिति स्पष्ट हो सकेगी.

Source : News Nation Bureau

suicide Woman Balaghat lady Deshara Keroshin
Advertisment
Advertisment