मध्य प्रदेश में मंत्रिमंडस विस्तार की तैयारी की जा रही है. उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल आज मध्य प्रदेश के राज्यपाल का भी अतिरिक्त पदभार संभालेंगी. मंत्रिमंडल विस्तार के लिए शपथ लेने वाले नेताओं की लिस्ट फाइनल हो चुकी है. सभी की निगाहें सिंधिया समर्थकों पर लगी हुई है. वर्तमान शिवराज मंत्रिमंडल में छह सदस्य हैं. विधानसभा की स्थिति को देखते हुए अधिकतम 35 विधायकों को मंत्री बनाया जा सकता है. ऐसे में 29 मंत्रियों की जगह अभी बाकी है.
यह भी पढ़ेंः रामदेव बोले - कोरोनिल में सभी मापदंडों का किया पालन, 10 बड़ी बीमारियों पर रिसर्च जारी
सिंधिया समर्थकों पर नजर
सूत्रों के मुताबिक इस मंत्रिमंडल विस्तार में सिंधिया समर्थक 8-9 विधायकों को मंत्रीपद दिया जा सकता है. कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए दो समर्थक फिलहाल मंत्रिमंडल में शामिल हैं. सूत्रों का कहना है कि इमरती देवी, महेंद्र सिसोदिया, प्रद्युम्न सिंह तोमर, प्रभुराम चौधरी, राज्यवर्द्धन सिंह दत्तीगांव, एदल सिंह कंसाना, बिसाहू लाल सिंह और हरदीप सिंह डंग के मंत्री बनने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ेंः तमिलनाडु में नेवेली लिग्नाइट कॉर्पोरेशन में धमका, 5 की मौत व 17 घायल
इन विधायकों को भी मिल सकता है मंत्रिपद
इसके साथ ही यशोधरा राजे सिंधिया, अरविंद सिंह भदौरिया, गोपाल भार्गव, भूपेंद्र सिंह, गौरीशंकर बिसेन, विजय शाह, विश्वास सारंग, संजय पाठक, राजेंद्र शुक्ला, हरिशंकर खटीक, अजय विश्नोई और रामपाल सिंह जैसे बीजेपी नेता यह मानकर चल रहे हैं कि उन्हें शिवराज मंत्रिमंडल में जगह मिलेगी.
Source : Nihar Ranjan Saxena