मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्मंत्री शिवराज सिंह चौहान हारने के बाद भी सक्रिय हैं. वह लगातार लोगों के संपर्क में हैं और रोज ट्वीट करके सुर्खियों में हैं. एक दिन पहले उन्होंने कहा कि बुधनी की जनता को संबोधित करते हुए कहा था कि फिक्र ना करें मैं हूं ना, शिवराज सिंह है ना , टाइगर अभी जिंदा है. इससे पहले कमलनाथ के उत्तर प्रदेश और बिहार के युवाओं पर बयान पर पूर्व CM शिवराज सिंह का पलटवार करते हुए अपने Tweet में लिखा मध्य प्रदेश में ना कोई इधर का हैं, ना कोई उधर का हैं. मध्य प्रदेश में जो भी आता हैं, यहाँ का हो कर ही बस जाता हैं. प्रदेश को हिंदुस्तान का दिल ऐसे ही नहीं कहते! क्यों ठीक कहा ना?
यह भी पढ़ेंः शिवराज पर कम्प्यूटर बाबा का बड़ा हमला, नर्मदा में अवैध खनन के लिए बताया ज़िम्मेदार
शुक्रवार को उन्होंने Tweet करके कहा कि आज से मैं अपने नए आवास बी-8 74 बंगले पर आप सभी से मिलूंगा. घर पहले से छोटा है, पर दिल हमेशा की तरह बड़ा है. बेझिझक आते रहें और मिलते रहें, मेरे घर के दरवाजे आप के लिए हमेशा खुले हैं. ये जीवन आप लोगों के लिए ही समर्पित है.
आज से मैं अपने नए आवास बी-8 74 बंगले पर आप सभी से मिलूंगा। घर पहले से छोटा है, पर दिल हमेशा की तरह बड़ा है। बेझिझक आते रहें और मिलते रहें, मेरे घर के दरवाजे आप के लिए हमेशा खुले हैं। ये जीवन आप लोगों के लिए ही समर्पित है।
— ShivrajSingh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 21, 2018
बुधवार को उन्होंने कहा था कि कमलनाथ सरकार शायद पांच साल भी पूरे न कर पाए और उनकी (चौहान) पांच साल से पहले ही वापसी का मार्ग प्रशस्त हो जाए. वहीं शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को ट्वीट किया, '31 मार्च 2018 तक का टाइम बैरियर लगा कर, छन्नी लगा कर आधी-अधूरी कर्ज माफी की घोषणा मेरे प्रदेश के किसान भाइयों-बहनों के साथ घोर अन्याय है. कांग्रेस को ऐसे छलावे से दूर रहना चाहिए. लेकिन, ये वो ठीक से जान ले कि मैं सोया नहीं हूं, मै जाग रहा हूं और मेरी पैनी नजरें उन पर ही हैं.'
आइए देंखे शिवराज सिंह चौहान के टॉप 10 Tweets
ट्रेन से बीना से भोपाल जा रहा हूं। आप लोगों का जो प्यार मिल रहा है, उससे मन अभिभूत है। pic.twitter.com/ZEWsuE2cHF
— ShivrajSingh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 20, 2018
भारतीय राजनीति के युग पुरूष भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन भाजपा सरकार सुशासन दिवस के रूप में मनाती है। कमलनाथ जी को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने इस परंपरा को आगे बढ़ाया है। आशा है, नई सरकार हमारी कल्याणकारी योजनाओं को भी निरंतरता प्रदान करेगी। https://t.co/RxaRoSrrra
— ShivrajSingh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 20, 2018
मध्यप्रदेश में ना कोई इधर का हैं, ना कोई उधर का हैं। मध्यप्रदेश में जो भी आता हैं, यहाँ का हो कर ही बस जाता हैं। प्रदेश को हिंदुस्तान का दिल ऐसे ही नहीं कहते! क्यों ठीक कहा ना?
— ShivrajSingh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 19, 2018
सकारात्मक सहयोग और रचनात्मक विरोध यही सच्ची राजनीति का स्वरूप हैं। हम सब की विचारधाराओं में फ़र्क़ हो सकता हैं, लेकिन राष्ट्रवाद और देश-प्रदेश के हित में किए गए कार्यों में हमेशा साथ रहूँगा। अगर इस पथ से ज़रा भी विचलित हुए तो मैं रास्ते का सबसे बड़ा रोड़ा बन खड़ा रहूँगा।
— ShivrajSingh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 18, 2018
हमारी अब विपक्ष की भूमिका है, जिसे हम सशक्त और रचनात्मक रूप से निभाएंगे और प्रदेश के चौकीदार की तरह निगरानी रखेंगे: श्री @ChouhanShivraj pic.twitter.com/EuBPuRTfUt
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) December 12, 2018
Source : News Nation Bureau