मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) ने तंज कसते हुए कांग्रेस पार्टी को ट्विटर पार्टी करार दिया और कहा कि इसके नेता ट्विटर ट्विटर खेलते रहते हैं. खंडवा जिले की मांधाता विधानसभा सीट के कांग्रेस के विधायक नारायण पटेल विधानसभा की सदस्यता से त्यागपत्र देने के बाद बृहस्पतिवार को कांग्रेस छोड़ कर भाजपा में शामिल हो गए.
यह भी पढे़ंः Exclusive : अयोध्या आंदोलन का हिस्सा होने पर मुझे गर्व है- उमा भारती
प्रदेश भाजपा कार्यालय में पटेल का पार्टी में स्वागत करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, कांग्रेस इन दिनों ट्विटर पार्टी बन गयी है. इसके नेता ट्विटर ट्विटर खेलते रहते हैं. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए चौहान ने आरोप लगाया, राहुल भारत की बात नहीं, चीन की बात करते हैं. उनको सपने में भी मोदी जी दिखते हैं.
प्रदेश में पिछली कमलनाथ सरकार और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का नाम लिये बिना उन्होंने कहा, सरकार में थे तो प्रदेश की दुर्गति कर दी। कांग्रेस में हताशा का माहौल है. यहां (मप्र) भी एक ही आदमी सब कुछ है, दिल्ली में एक ही परिवार. यहां पहले सीएम, फिर प्रदेश अध्यक्ष, सब एक ही आदमी है.
यह भी पढे़ंः राखी के त्योहार से पहले मणिपुर की बहनों के लिए आज बड़ा दिन है, जानें PM मोदी ने ऐसा क्यों कहा
मुख्यमंत्री ने कहा, मांधाता में विकास का काम भाजपा ने किया. 15 माह में कोई काम नहीं हुआ. इस अवसर पर पटेल ने कहा कि वह अपने निर्वाचन क्षेत्र के विकास के लिये भाजपा में शामिल हुए हैं. उन्होंने कहा, क्योंकि मेरा मानना है कि केवल भाजपा ही मेरे क्षेत्र और प्रदेश का विकास करेगी. इससे पहले प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा और मुख्यमंत्री चौहान ने अन्य भाजपा नेताओं की मौजूदगी में औपचारिक तौर पर भगवा दुपट्टा पहनाकर पटेल का भाजपा में भाजपा में स्वागत किया.