Advertisment

Lockdown 5.0: मध्य प्रदेश में 15 जून तक जारी रहेगा लॉकडाउन, शिवराज सिंह चौहान बोले- मिलेगी थोड़ी राहत

मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान ने 15 जून तक लॉकडाउन की अवधि बढ़ाई

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
Shivraj

शिवराज सिंह चौहान( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

Lockdown 5.0: मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान ने 15 जून तक लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी है. उन्होंने कहा कि 15 जून तक लॉकडाउन जारी रहेगा. हालांकि लोगों को इसमें कुछ राहत मिलेगी. देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) से जंग जारी है. कोरोना को हराने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन (Lockdown) की अवधि को बढ़ा दी गई है. पूरे देश में 30 जून तक लॉकडाउन जारी रहेगा. लॉकडाउन 5.0 की गाइडलाइंस सरकार ने जारी कर दी है. कंटेनमेंट जोन के बाहर सरकार की ओर से चरणबद्ध तरीके से छूट दी गई है. कंटेनमेंट जोन के बाहर पूरी तरह से छूट रहेगी. ये गाइडलाइन्स 1 जून से 30 जून तक के लिए जारी रहेंगी.

पहले चरण में खुलेंगी ये चीजें

पहले चरण में सार्वजनिक स्थानों और पूजा के सार्वजनिक स्थान, होटल, रेस्तरां और अन्य आतिथ्य सेवाएं और शॉपिंग मॉल को 8 जून, 2020 से खोलने की अनुमति दी जाएगी. सरकार इस संबंध में दिशानिर्देश जारी करेगी.

दूसरे चरण में शैक्षिणक संस्थान खोले जाएंगे

दूसरे चरण में स्कूल, कॉलेज, शैक्षिक / प्रशिक्षण / कोचिंग संस्थान आदि, राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के साथ विचार-विमर्श के बाद खोले जाएंगे.

यह भी पढ़ें- लॉकडाउन 5.0 को लेकर मोदी सरकार आज जारी कर सकती है गाइडलाइंस

तीसरे चरण में इंटरनेशल फ्लाइट्स और इन चीजों को खोलने पर होगा विचार

तीसरे चरण में अंतर्राष्ट्रीय हवाई यात्रा, मेट्रो रेल का संचालन, सिनेमा हॉल, व्यायामशाला, स्विमिंग पूल, मनोरंजन पार्क आदि के लिए तिथियों का निर्धारण स्थिति के आकलन के आधार पर किया जाएगा .

यह भी पढ़ें -कोरोना संक्रमितों की संख्या को लेकर कांग्रेस ने गुजरात सरकार पर लगाया ये बड़ा आरोप


यह भी पढ़ें- मोदी सरकार ने 1 जून से 30 जून तक लॉकडाउन को आगे बढ़ाया, 3 चरण में दी जाएगी छूट 

रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक निकलना होगा बैन

गृहमंत्रालय की तरफ से जारी गाइडलाइंस में कहा गया है कि आवश्यक गतिविधियों को छोड़कर पूरे देश में रात 9 बजे से सुबह 5 बजे के बीच लोगों की आवाजाही पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी.

कंटेनमेंट जोन में 30 जून तक लॉकडाउन जारी रहेगा

गृहमंत्रालय ने आगे बताया कि कंटेनमेंट जोन में 30 जून तक लॉकडाउन जारी रहेगा, केवल आवश्यक गतिविधियों की अनुमति दी जाएगी.

madhya-pradesh lockdown shivraj-singh-chauhan Lockdown 5.0
Advertisment
Advertisment
Advertisment