मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के पद की कमान संभालने के एक दिन बाद राज्य के मुख्य सचिव को बदल दिया गया है. इकबाल सिंह बैस को नया मुख्य सचिव बनाया गया है. बैस को एम. गोपाल रेड्डी के स्थान पर मुख्य सचिव बनाया गया है. मख्यमंत्री पद की शपथ लेने के एक दिन बाद शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को मुख्य सचिव को बदल दिया.
यह भी पढ़ें- मध्यप्रदेश में 'ऑपरेशन कमल' के बड़े रणनीतिकार बनकर उभरे नरेंद्र सिंह तोमर
प्रमुख सचिव कार्मिक दीप्ति गौड़ मुखर्जी ने मंगलवार को बैस की नियुक्ति का आदेश जारी किया है. इस आदेश में कहा गया है, "राजस्व मंडल के अध्यक्ष इकबाल सिंह बैस केा अस्थाई रुप से आगामी आदेष तक स्थानापन्न रुप से मुख्य सचिव नियुक्त किया जाता है."
ज्ञात हो कि तत्कालीन कमलनाथ सरकार ने इसी माह रेड्डी को मुख्य सचिव बनाया था. रेड्डी को एस. आर. मोहंती के स्थान पर मुख्य सचिव बनाया गया था.
Source : News State