नवजोत सिंह सिद्धू ने रैली में बुजुर्ग से कहा 'पप्पी' ले लो, VIDEO Viral

नरसिंहपुर गाडवारा में कांग्रेस के स्टार प्रचारक नवजोत सिंह सिद्धू को एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होंने एक बुजुर्ग का आशीर्वाद लिया और फिर कहा कि 'पप्पी' ले लो.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
नवजोत सिंह सिद्धू ने रैली में बुजुर्ग से कहा 'पप्पी' ले लो, VIDEO Viral

नरसिंहपुर गाडवारा में रैली करते सिद्धू

Advertisment

नरसिंहपुर गाडवारा में कांग्रेस के स्टार प्रचारक नवजोत सिंह सिद्धू को एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होंने एक बुजुर्ग का आशीर्वाद लिया और फिर कहा कि 'पप्पी' ले लो. सिद्धू मध्य प्रदेश के होशंगाबाद में कांग्रेस प्रत्याशी दीवान शैलेंद्र सिंह के पक्ष में गाडवारा में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया.

यहां उनका स्वागत करने एक बुजुर्ग पहुंचे. जिनकी मूछों को देख कर सिद्धू ने कहा कि यह है असली शेर. बुढ़ापे में भी मूछें तनी हुई हैं. इतना कहने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने बुजुर्ग के लिए शेर भी सुनाया. जिसे सुन कर बुजुर्ग ने सिद्धू के हाथों को चूम लिया. सिद्धू ने अपने गाल की तरफ इशारा करके कहा कि पप्पी भी ले लो. जिसके बाद पूरी जनसभा ठहाकों से गूंज उठी.

लोकसभा चुनाव 2019 के पांचवे चरण का मतदान 6 मई को होगा. जिसमें 7 राज्यों की 51 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. मध्य प्रदेश की 7 सीटों पर मतदान होगा. जिसमें टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद और बैतुल शामिल हैं.

Source : News Nation Bureau

Viral Video congress Congress Party navjot singh siddhu fifth phase election Lok Sabha Elections 2019 kiss Star Campaigner Narsinghpur Gadwara Pappi
Advertisment
Advertisment
Advertisment