मध्य प्रदेश के चंबल क्षेत्र और मुरैना जिले में सुमावली एक विधानसभा क्षेत्र है. यह मुरैना लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का हिस्सा है. सुमावली विधानसभा क्षेत्र मुरैना जिले में स्थित छह विधानसभा क्षेत्रों में से एक है. यह निर्वाचन क्षेत्र जौरा और मुरैना तहसील के कुछ हिस्सों को शामिल करता है. सबलगढ़, जौरा, मुरैना, दिमनी और अंबाह इस मुरैना जिले में है.
यह भी पढ़ें : By Election : सांवेर विधानसभा सीट पर पहली हो रहा है उपचुनाव, जानें इतिहास
सुमावली विधानसभा क्षेत्र का परिसीमन साल 1977 में हुआ था. इस सीट से सबसे पहले निर्वाचित सदस्य तब तत्कालीन जनता पार्टी से जाहर सिंह शर्मा के रूप में जनता ने चुना. इस चुनाव में वे भारी बहुमत से विजयी होकर क्षेत्र के पहले विधायक बने. जिले का सुमावली विधानसभा क्षेत्र ऐसा इकलौता क्षेत्र हैं जहां ब्राम्हण मतदाता निर्णायक भूमिका है. वहीं, इस 2018 में कांग्रेस ने इस सीट पर जीत दर्ज की थी. कांग्रेस से बगावत कर बीजेपी में शामिल हुए ऐंदल सिंह कंषाना के इस्तीफे के बाद यह सीट खाली है. जिस पर उपचुनाव होने वाला है. तीन नवंबर को मतदान होगा और दस नवंबर को परिणाम घोषित किए जाएंगे.
साल सदस्य पार्टी
1977 जहर सिंह जनता पार्टी
1980 योगेंद्र सिंह भारतीय जनता पार्टी
1985 कीरत राम सिंह कंसाना भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
1990 गजराज सिंह सिकरवार जनता दल
1993 अदल सिंह कंसाना बहुजन समाज पार्टी
1998 अदल सिंह कंसाना बहुजन समाज पार्टी
2003 गजराज सिंह सिकरवार भारतीय जनता पार्टी
2008 अदल सिंह कंसाना भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
2013 सत्य पाल सिंह भारतीय जनता पार्टी
2018 अदल सिंह कंसाना भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
2020 उपचुनाव होने वाले है
Source : News Nation Bureau