जेसीबी से टकराई स्विफ्ट डिजायर, आरक्षक समेत परिवार के 5 लोगों की मौत

चाचौड़ा एसडीओपी कार्यालय में पदस्थ आरक्षक सुभाष सप्रे उसकी पत्नी गुड्डी 3 बच्चियां निशा, बेबी, मुनमुन कल रात में सागर में एक शादी समारोह में शामिल होकर अपने घर लौट रहे थे.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
जेसीबी से टकराई स्विफ्ट डिजायर, आरक्षक समेत परिवार के 5 लोगों की मौत

एक्सीडेंट में कार के परखच्चे उड़ गए।

Advertisment

चाचौड़ा एसडीओपी कार्यालय में पदस्थ आरक्षक सुभाष सप्रे उसकी पत्नी गुड्डी 3 बच्चियां निशा, बेबी, मुनमुन कल रात में सागर में एक शादी समारोह में शामिल होकर अपने घर लौट रहे थे. तभी रात्रि एक बजे के करीब खुरई बाईपास के पास इनकी स्विफ्ट डिजायर कार MP-08/CA/8466 एक खड़ी जेसीबी MP-15/DA/0326 से टकरा गई.

यह भी पढ़े- थ्रेसर पर काम कर रहा था युवक, तभी मशीन ने खींच लिया दोनों हाथ, फिर ये हुआ...

टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. कार का इंजन अलग हो गया. इस हादसे में गाड़ी में सवार पांच लोग मौत के मुंह में समा गए.  कार का चालक घायल है. मृतक का परिवार अरोन थाने के शासकीय आवास में निवास करता है.

यह भी पढ़े- छत्तीसगढ़ः धमतरी में STF और नक्सलियों के बीच फायरिंग, मौके से रायफल बरामद

आरक्षक सुभाष सप्रे 2 दिन की छुट्टी लेकर चाचौड़ा से शादी समारोह में शामिल होने के लिए गया था. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. सभी शवों को खुरई पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. इस मामले में खुरई थाने में अप. क्र. 235/19 धारा 304 (A) 279 337 IPC कायम किया गया है.

HIGHLIGHTS

  • शादी समारोह से लौट रहा था परिवार
  • टक्कर से अलग हो गया कार का इंजन
  • आरक्षक के साथ पत्नी और 3 बेटियों की मौत
Accident Guna News accident in guna arakshak jcb and swid dezire accident
Advertisment
Advertisment
Advertisment